दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Shradhanjali Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। अपने देखा होगा की रोजाना हमारे समझ से किसी न किसी महा नायक और क्रांतिकारी के मर्त दिवस पर बहुत से लोग उनको श्रद्धांजलि देते और इस श्रद्धांजलि को आप कोई साधारण तरीके से देना पसंद नहीं करता हर कोई चाहता को हम अपने माहनायक को श्रद्धांजलि कुछ अलग अंदाज मे दे।
इस लिए आप इन सभी Shradhanjali Shayari को इस्तेमाल करके अपने माहनायक को अपने सुनहरे शब्द से श्रद्धांजलि दे सकते है। इस लिए आप इन सभी Shradhanjali Shayari को पढे और उनको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस्तेमाल करके अपने महानायकों को अपने सुनहरे शब्दों मे श्रद्धांजलि दे।
Shradhanjali Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Shradhanjali Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और फिर इन Shradhanjali Shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी किसी भी माहनायक की श्रद्धांजलि देने के लिए कह सकते है।
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में,
ईश्वर आपको और आपके,
परिवार को शक्ति और साहस दे.,
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा.,
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में,
ईश्वर आपको और आपके,
परिवार को शक्ति और साहस दे.,
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा.,
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए.,
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया.,
हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.,
अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं.,
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं,
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं.,
मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे.,
एक व्यक्ति जो इस धरती से विदा लेता है,
वह वास्तव में कभी नहीं छोड़ता है,
क्योंकि वे अभी भी हमारे दिल में जीवित हैं,
हमारे माध्यम से, वे जीवित हैं। मेरी संवेदना.,
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में,
ईश्वर आपको और आपके,
परिवार को शक्ति और साहस दे.,
जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे.,
परिवार में हुई दुःखद घटनाके,
बारे में मुझे आज ही पता चला,
सुन कर बहुत दुःख हुआ,
ईश्वर आपको और परिवार,
वालों को शक्ति और हिम्मत दे.,
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया.,
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखियेसमय,
आपको हारने नहीं देगा.,
जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं.,
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा.,
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा.,
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए.,
मैं आपके नुकसान के लिए,
सच में माफी चाहता हूँ,
आपका चाचा छूट जाएगा,
और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले.,
उठ गई हैं सामने से कैसी-कैसी,
सूरतें रोइए किस के लिए,
किस-किस का मातम कीजिए.,
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा.,
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई.,
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की,
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना.,
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं,
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं.,
मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.,
अब नहीं लौट के आने वाला,
घर खुला छोड़ के जाने वाला.,
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया.,
एक सूरज था कि तारो के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा.,
मैं आपको और आपके परिवार को,
हमारी गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं,
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे.,
Shradhanjali Quotes in Hindi
दोस्तों अब आपको हम इस पोस्ट मे Shradhanjali Quotes in Hindi भी पढ़ाएंगे जोकी आपको बहुत पसंद आएगा आप इसे पहले पढे और फिर इसको आप किसी की श्रद्धांजलि के लिए इस्तेमाल कर सकते है तो आइए पढिए इन Shradhanjali Shayari को।
परिवार में हुई दुःखद घटना,
के बारे में मुझे आज ही पता चला,
सुन कर बहुत दुःख हुआ,
ईश्वर आपको और परिवार वालों,
को शक्ति और हिम्मत दे.,
होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे.,
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया,
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे.,
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है.,
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है,
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं,
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.,
प्यार इतना उनसे मुझको मिला,
नहीं है बाकि उनसे कोई गिला शिकवा,
हर मुसीबत में उन्होंने साथ मेरा दिया,
हे भगवान अचानक से ये आपके क्या किया.,
आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन,
आशीर्वाद हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे,
आपकी पुण्यतिथि पर समस्त परिवारजन,
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है,
आपका आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव बना रहे.,
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि,
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करे.,
आज मेरे पिता जी की प्रथम पुण्यतिथि है,
उनके चरणों में हमारा सादर नमन.,
आप हमेशा दूर है किन्तु आप हमारे दिलों में रहते है,
आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी,
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा शान्ति प्रदान करे.,
आज हमारी माता जी की प्रथम पुण्यस्मरण तिथि है,
इसी दिन उनकी दिव्य आत्मा ने स्वर्ग में स्थान पाया था,
हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें दिल से याद करते है.,
अच्छे लोग हमेशा अपनी छाप छोड़ जाते है,
जिनका आने वाली पीढ़ी सदैव स्मरण करती है,
दादा जी की पुण्यतिथि पर हमारा सादर नमन.,
आज हमारे दादा जी पुण्यस्मरण तिथि है,
हम उन्हें सच्चे दिल से याद करते है,
और उनके चरणों में अपना नमन करते है.,
अकेले, अब बन जाना चाहिए,
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है.,
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन एक नियम है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं.,
इस घटना के बारे में जानना,
हमारे लिए बेहद दुखी है,
भगवान् आपको साहस प्रदान करे.,
कृपया अपने नुकसान के लिए,
हमारी सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें,
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार,
आपके और आपके परिवार के साथ हैं.,
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर,
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें.,
आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन,
हमें भगवान से प्रार्थना,
करनी चाहिए कि,
वह उनकी आत्मा को शांति दे.,
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है,
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव,
आत्मा आज हमारे बीच नहीं है,
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें.,
Shradhanjali Status { Shradhanjali Shayari }
दोस्तों अब आपको हम इस पोस्ट मे Shradhanjali Status भी पढ़ाएंगे जोकी आपको बहुत पसंद आएगा आप इसे पहले पढे और फिर इसको आप किसी की श्रद्धांजलि के लिए इस्तेमाल कर सकते है तो आइए पढिए इन Shradhanjali Shayari को।
भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए,
मुझसे दूर कर दिया है,
मैं तुम्हें याद करता रहूंगा,
जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक.,
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के,
लिए खिलता है, भगवान तो सिर्फ,
उन्हे अपने पास बुलाता है जो,
उसे सबसे प्यारा लगता है.,
पंच तत्वों से बने इस शरीर को,
पंच तत्वों में ही है विलीन हो जाना,
मगर जीवन की इस सच्चाई को,
बड़ा ही कठीन है स्वीकार कर पाना,
आपके असमय निधन पर.,
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में,
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे,
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.,
भले ही अब हमारा मिलना न होगा,
लेकिन आपकी स्मृति सुगंध देती रहेगी,
जीवन के हर मोड़ पर,
आपकी से सीख हमें शिक्षा देगी,
भावपूर्ण श्रद्धांजलि.,
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है,
उतना शायद ही किसी को हो,
पर दुःख की इस घड़ी में,
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं,
हम सब आपके साथ हैं.,
धरती पर माँ सबसे महंगी है,
कोई भी और कुछ भी हमारी प्यारी,
माँ के नुकसान से पैदा हुए,
शून्य को नहीं भर सकता.,
जिंदगी थी छोटी लेकिन ममता बहुत छोड़गए,
अकेले कोने में रोलेंगे जब आएगी याद.,
में जो महसूस कर रहा हु, वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,
मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ हैं.,
आपके अचानक चले जाने से हम वास्तव में बहुत दुखी हैं,
भगवान आपकी ओर से हमारी प्रार्थना स्वीकार करे.,
सौम्यता उनकी सुगंध थी, आनंद उनका जीवन था,
सत्कर्म उनकी शोभा और परोपकार उनका कर्तव्य था,
धर्म को कभी भूलें नहीं, ऐसी आपकी दिव्य आत्मा को,
ईश्वर शांति दे वही प्रार्थना.,
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें.,
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया,
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे.,
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की,
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना.,
जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है,
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है.,
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि,
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.,
अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में,
अपनी एक खास पहचान बनाने वाले,
एक्टर इरफ़ान खान के निधन पर,
नम भरी आँखों से श्रद्धांजलि.,
अयंत दुःख भरी घड़ी में,
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि,
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे.,
यह खबर सुनके मैं वास्तव में चकित हो गया,
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं,
आपके पिटा जी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.,
अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता,
उन्हीहें अपने साथ रखना चाहते हैं,
ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम,
ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे.,
मैं यह दुखद हादसा सुनकर हैरान रह गया,
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.,
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन एक नियम है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं.,
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि,
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए,
और तुम जश्न मनाओ.,
अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं.,
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा.,
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं,
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं.,
महान कलाकार के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि ,
ईश्वर उन्हे अपने चरणो मे स्थान प्रदान करे.,
बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं,
आपके पिता जी आत्मा को शांति मिले.,
Conclusion
यही सभी Shradhanjali Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।