SSC CHSL Syllabus

दोस्तों अगर आप SSC CHSL EXAM की तैयारी कर रहे तो आपको मालूम होना चहाइए की SSC CHSL Syllabus मे हमेशा छोटा – मोटा बदलाव होता राहत है। इस लिए अगर आप वर्ष 2021 मे SSC CHSL की तैयारी करके इग्ज़ैम देने वाले हो तो आप सबसे पहले इसका Syllabus पता कर लीजिए। जिसके बाद आपको अपने इग्ज़ैम मे अच्छे नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस पोस्ट मे हम आपको SSC CHSL के Tier 1, Tier 2 & Tier 3 का पूरा syllabus बताने जा रहे जिसे आप किसी नोटबुक पर लिख कर अपनी तैयारी कर सकते है तो आइए देखिए SSC CHSL Syllabus इस पोस्ट के जरिए।

SSC CHSL Syllabus Tier 1

SSC CHSL Tier 1 मे होने वाला इग्ज़ैम 4 खंडों से मिल कर बना होता जिसमे से सभी खंड से 25 सवाल पूछे जाते जिन टोटल मार्क 200 नंबर का होता है। यह सभी खंड कुछ इस प्रकार है।

  • General Intelligence
  • Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • English एण्ड सामान्य जागरूकता

General Intelligence और Reasoning

इस खंड मे पूछे गए सभी प्रश्न का उद्देश्य केवल किसी की अभ्यर्थी की सोचने के झमता तथा सामान्य निवारण कौशल की झमता को टेस्ट लेना होता है। इसमे आपसे Verbal और Non Verbal दोनों ही तरह के प्रश्न पूछे जाते है।

इस पोस्ट मे अपने पूछे जाने वाले प्रश्न इन सभी निम्नलिखित टॉपिक से मिल कर बने होंगे।

  • Classification/ वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि)
  • Series/ श्रृंखला (Arithmetic Number, Semantic, Number, non-Verbal, etc.)
  • Analogy (Figural, Semantic, Symbolic, Number, etc.)
  • समानताएं और मतभेद, space visualization
  • spatial orientation
  • समस्या निवारण और विश्लेषण
  • Judgment
  • decision making
  • pattern- folding
  • Seating Arrangement
  • Emotional Intelligence,
  • Social Intelligence,
  • Puzzle,
  • visual memory,
  • problem-solving,
  • शब्द निर्माण,
  • numerical operations,
  • symbolic operations,
  • discrimination,
  • Observation,
  • रक्त संबंध,
  • arithmetical reasoning and figural classification,
  • coding-decoding,
  • drawing inferences,
  • critical thinking,
  • syllogistic reasoning,
  • address matching,
  • date & city matching,
  • matrix,
  • statement conclusion,
  • embedded figures,
  • Venn diagrams etc.

Quantitative Aptitude

इस खंड से सभी अभ्यर्थी के गणितीय कौशल का परीक्षण किया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके की आप संख्याओ के साथ कितने अच्छे और उचित तरह से उपयोग कर सकते है।

इस पोस्ट मे अपने पूछे जाने वाले प्रश्न इन सभी निम्नलिखित टॉपिक से मिल कर बने होंगे।

  • सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • Trigonometry, Degree & Radian Measures,
  • Standard Identities,
  • Complementary Angles,
  • Heights & Distances, Histogram,
  • संख्याओं के बीच संबंध,
  • Frequency Polygon,
  • Bar Diagram & Pie Chart,
  • Circles और इसके chord,
  • प्रतिशत, Ratio & Proportion,
  • स्क्वायर रूट,
  • औसत,
  • ब्याज,
  • लाभ और हानि,
  • छूट,
  • Partnership Business,
  • Tangents,
  • Right Circular Cone,
  • Right Circular Cylinder,
  • Sphere,
  • दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्शरेखा,
  • Geometry and Mensuration,
  • Triangle,
  • चतुर्भुज,
  • ऊंचाई और दूरियां,
  • नियमित बहुभुज,
  • सर्किल,
  • Right Prism,
  •  Hemispheres,
  • Rectangular Parallelepiped,
  • Regular Right Pyramid with Triangular/ Square Base,
  • Mixture & Alligation,
  • समय और दूरी,
  • फ्रैक्शंस और दशमलव,
  • समय और कार्य,
  • Basic Algebraic Identities,
  • रैखिक ग्राफिक समीकरण,
  • त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र,
  • त्रिभुजों की संगठनात्मकता और समानता, etc.

General Awareness

इस खंड मे आप से पूछे जाने वाले प्रश्न आपके आस पास के माहौल, वर्तमान मे हो रही घटना, समाज के प्रति जागरूकता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपको अपनी दिमागी शक्ति बढ़ने मे मदद करेंगे।

इस पोस्ट मे अपने पूछे जाने वाले प्रश्न इन सभी निम्नलिखित टॉपिक से मिल कर बने होंगे।

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति,
  • पर्यावरण,
  • भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में,
  • वैज्ञानिक अनुसंधान,
  • पुस्तकें और लेखकों,
  • अर्थव्यवस्था,
  • राजनीति,
  • जीवविज्ञान,
  • रसायन शास्त्र,
  • भौतिकी,
  • Current Affairs,
  • खेल,
  • People in News,
  • भारतीय संविधान,
  • महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।

English Language

इस खंड मे पूछे जाने वाले प्रश्न अभियार्थी की सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनियादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करता है।

इस पोस्ट मे अपने पूछे जाने वाले प्रश्न इन सभी निम्नलिखित टॉपिक से मिल कर बने होंगे।

  • Synonyms & Antonyms,
  • Shuffling of Sentence parts,
  • Shuffling of Sentences in a passage,
  •  One Word Substitution,
  • Sentence Completion,
  • Sentence improvement,
  • Spelling Test,
  • Reading comprehension,
  • Spotting Errors,
  • Fill in the Blanks,
  • Active & Passive Voice,
  • Verbs,
  • Cloze Passage,
  • Comprehension Passage,
  • Idioms & Phrases,
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words,
  • Conversion into Direct/ Indirect narration etc.

SSC CHSL Syllabus Tier -II

SSC CHSL Tier 2 इग्ज़ैम आपको पेन और पेपर की मदद से देना होगा जिसमे आपको 50 नंबर का एक निबंध और 50 नंबर का एक Application/Latter लिखना होगा। इस इग्ज़ैम मे उमीदवारों की भाषा कुशलता, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली उपयोग और लेखन कौशल का परीक्षण अंग्रेजी व हिन्दी भाषा मे किया जाता है

इस इग्ज़ैम मे आने वाले निबंध और application/latter की शब्द सीमा पहले से ते रहती आपको बस उतने ही शब्दों मे अपना जवाब लिखना होता है। इस इग्ज़ैम मे निबंध के लिए 150 – 200 शब्द ते होते और Application/Latter के लिए 200 – 250 शब्द तय रहते है।

SSC CHSL Syllabus Tier-III

इस SSC CHSL Tier-III एक्सम मे आपका टायपिंग टेस्ट लिया जाता है जिसमेये देखा जाता की आपकी पर मिनट टायपिंग स्पीड क्या है। इस इग्ज़ैम को पास करने के लिए बस आपको अपने टायपिंग की स्पीड को बढ़ते रहने पड़ेगा और ये सब मुमकिन होगा केवल आपके निरंतर प्रयास से जब आप अपना रोजाना का कुछ समय हिन्दी व इंग्लिश की टायपिंग को देंगे तो आपकी स्पीड खुद ही बढ़ जाएगी। जिसके बाद आप इस इग्ज़ैम को आसानी से पास कर लेंगे।

SSC CHSL Exam Pattern

अगर आप SSC CHSL का एक्सम देने जा रहे तो आपको Exam Pattern का जानना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक आपको यह नहीं पता होगा की हमारे इग्ज़ैम कितने नंबर के होंगे या किस Exam मे कितने question कितने नंबर के आएंगे तब तक आपका तैयारी अधूरा रहेगा।

इस लिए इस SSC CHSL Exam मे हम आपको Tier 1, Tier 2 और Tier 3 के सभी एक्सम पैटर्न को सही से आपके सामने रखेंगे जिसके बाद आप केवल इन एक्सम पैटर्न के हिसाब से ही अपनी तैयारी करे और फिर देखिएगा आपका नंबर कितना अच्छा आएगा इस एक्सम मे।

वैसे तो SSC CHSL Exam मे तीन Tier मे पेपर होते सभी tier मे अलग – अलग क्वेशन पूछे जाते और सभी का पैटर्न भी अलग स होता है तो आइए एक – एक कर सभी पटर्न को समझे और उसको उसी से अपने इग्ज़ैम की तैयारी करिए।

SSC CHSL Exam Pattern Tier-I

SSC CHSL Tier I की परीक्षा अनलाइन आयोजित की जाती है। जिसमे SSC CHSL Tier I की परीक्षा को चार अलग – अलग भाग मे विभाजित किया गया है। जिसमे से सभी भाग के 25 सवाल आपको पेपर मे मिलेंगे मतलब कुल 100 सवाल जिसके सभी सवाल के आपको चार जवाब भी दिए जाएंगे।

इस सभ सवालों मे केवल एक ही जवाब सही होगा जिसे आपको खुद दे चुनना होगा और इसको हम Multiple Choice Questions के नाम से भी जानते है। इन सभी सवाल के आपको 2 नंबर मिलंगे वही अगर आप एक सवाल गलत बताते है तो उसमे आपके 0.5 नंबर कट जाएंगे।

SSC CHSL Tier-I की परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जायेगा| PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 80 मिनट है।

यह SSC CHSL Tier-I की परीक्षा आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे देने को मिल जाएगी। इसे भी पढे – Free Fire Kisne Banaya

SSC CHSL Exam Pattern Tier-II

SSC CHSL Tier II की परीक्षा केवल वही व्यक्ति दे सकते जिन्होंने Tier I की परीक्षा पास कर ली हो। जब आप अपनी SSC CHSL Tier I की परीक्षा पास कर लेंगे तब आपको SSC CHSL Tier II की परीक्षा मे बैठने दिया जाएगा।

यह SSC CHSL Tier II की परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर/ descriptive paper है जिसको ऑफलाइन आयोजित करवाया जाता है इस परीक्षा मे कोंडीडेट को एक पेन और पेपर दिया जाता है।

वर्णनात्मक पेपर/ descriptive paper  पेपर मे आपको एक निबंध और पत्र/ आवेदन लिखने को दिया जाता है।

SSC CHSL Tier II की परीक्षा दो भाषाओं में होती है हिंदी और English, आपको इनमे से किसी एक भाषा को चुनना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले| हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अभ्यर्थी किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकते हैं।

अगर आप अपना आधा पेपर हिन्दी और आधा इंग्लिश मे लिखते हो तो आपका पेपर मान्य नहीं होगा अपने फॉर्म भरते समय जो भाषा चुनी होगी आपको उसी भाषा मे अपना पूरा पेपर लिखना होगा।

यह SSC CHSL Tier 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 60 मिनट का समय दिया जाता है| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) को 80 मिनट का समय दिया जाता है।

SSC CHSL Exam Pattern Tier-III

SSC CHSL Tier III की परीक्षा केवल वही व्यक्ति दे सकते जिन्होंने Tier I और Tier II की परीक्षा पास कर ली हो। जब आप अपनी SSC CHSL Tier I और SSC CHSL Tier II की परीक्षा पास कर लेंगे तब आपको SSC CHSL Tier III की परीक्षा मे बैठने दिया जाएगा।

यह SSC CHSL Tier-III Exam में दो तरह के परीक्षण शामिल है

  • Speed Test (DEST)
  • Typing Test

कोनसा परीक्षण किस उम्मीदवार को देना है इस बात पर निर्भर करता है के उम्मीदवार SSC CHSL में किस पद के लिए आवेदन कर रहा है|

Speed Test (DEST)

DEST की परीक्षा उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के लिए आवेदन किया है| इस परीक्षा में, उम्मीदवारों की उनकी data entry करने की speed का परीक्षण किया जाएगा। टेस्ट की अवधि 15 मिनट होगी| वही PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 35 मिनट है।

Typing Test

Typing Test उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)/ Postal Assistant/ Sorting Assistant पोस्ट के लिए आवेदन किया है| इस टेस्ट को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है, आपको किसी एक भाषा का चयन करना होता है टेस्ट देने के लिए और CHSL आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को Typing Test के लिए अपनी पसंद की किसी एक भाषा को चयन करना होता है|

अंग्रेजी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को Typing Speed qualify करने के लिए 35 words प्रति मिनट (35wpm) की टाइपिंग गति चाहिए।

हिंदी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को Typing Speed test qualify करने के लिए 30 words प्रति मिनट (30wpm) की टाइपिंग speed चाहिए।

टेस्ट की अवधि 10 मिनट होगी| वही PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 30 मिनट है।

इसी प्रकार आप अपनी SSC CHSL की परीक्षा को पूरा करके पास कर सकते है। इन सभी SSC CHSL Syllabus और SSC CHSL Exam Pattern को आप अपने दिमाग मे बैठ ले और इसी के हिसाब से तैयारी करे ताकि आपका एक्सम जल्द से जल्द क्लीर हो सके।

SSC Official Site ssc.nic.in
Home Page Shayaripadho.in

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *