दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Student Shayari पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Student Shayari को या तो अपने स्टैटस के लिए इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि आपको मालूम है जब आप कॉलेज मे होते हो तो आपका एक अलग ही रौला होता है उस समय आपको अधिक फोटो लेने का भी साउख हो जाता क्योंकि उस टाइम आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप मे होते हो।

लेकिन जब तक एक अच्छी ग्रुप फोटो के साथ एक अच्छा स स्टैटस ना हो तब तक सब फीका लगता है इस लिए आज हम आपको यह Student Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप पढे और फिर इनको अपनी अगली कॉलेज के ग्रुप वाली फोटो के साथ उसे करे ताकि लोगों को पता तो लगे की आप आखिर हो कौन तो आइए सुरू करिए पढ़ना इन सभी Student Shayari को।

लेकिन एक बात सबसे पहले आप इन सभी Shayari on Student को खुद पढिए क्योंकि यह आपको मिल रही 100+ Student Shayari वो भी केवल एक ही पोस्ट मे जिसमे आपको अपने लिए एक परफेक्ट शायरी चुनने मे समय लग सकता है तो सबसे पहले पढिए इन सभी Student Shayari को फिर शेयर करिए इनको स्टैटस की तरह तब देखिए अपना नया रौला।

 

Student Shayari in Hindi

अब आइए सुरू करिए पढ़ना इन सभी Student Shayari in Hindi को फिर इनको शेयर करना सुरू करिए अपने दोस्तों के साथ ताकि वो भी इन Student Shayari की मदद से अपना रौला कायम कर सके।

 

हवा में ताश का महल नही बजने,

रोने से बिगड़ा मुकदर नही बनाय,

दुनिया जितने का हौसला रख ए दोस्त,

एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता.,

 

सफर मे मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,

कोई रास्ता रोके तो जरूर बढ़ जाती है,

अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अकसर,

ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है.,

 

जब आंखों में अरमान लिया,

मंजिल को अपना मान लिया,

है मुस्किल क्या आसान क्या,

जब ठान लिया तो ठान लिया.,

 

दुनिया का हर शौक पाला नही जाता,

कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता,

मेहनत करने से मुश्किल हो जाती हैं आसान,

क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता.,

 

बहुत सी ठोकरें खाने के बाद ये अहसास हुुआ कि,

कुछ नही कहती हाथों की लकीरें,

खुद बनानी पड़ती हैं बिगड़ी तकदीरे.,

 

Student Shayari

 

अगर तुम्हेे किसी चीज का बदला लेना है,

तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,

क्योंकि मेरी मानो बड़ा बदला यहां कोई नहीं.,

 

देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,

बस इतनी सी बात आदमी को इंसान बनाती है.,

 

लाख दलदल हो पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक हौसला बनाये रखिये.,

 

धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये.,

 

तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.,

 

Bedardi Shayari

 

बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.,

 

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.,

 

चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और,
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं.,

 

स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं.,

 

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग ख़ामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.,

 

Student Shayari

 

बाहर की चुनौतियां हमे कभी हरा नहीं सकती जब तक हम अंदर से ना हारे.,

 

कल का हीरो बनाने के लिए आज पढ़ना पड़ेगा.,

 

जो बार बार गिरकर भी चलता है वहीं इतिहास के पन्नों में दफन होता है.,

 

आज अकेला मेहनत करता हूं कल काफिला घुमगा मेरे पीछे.,

 

जमाना को छोड़ आज बस पढ़ते जा कल जमाने में राज होंगा तेरा.,

 

Waqt Shayari

 

दुनिया में शान से रहना चाहते हो तो आज सर झुकाकर पढ़ना पड़ेगा.,

 

उसका जीवन शमशान है जो ज्ञान के स्वर्ग से अनजान है.,

 

शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है, शिक्षा के बिना जीवन अनर्थ है.,

 

 अज्ञानता की मूरत को तू दहन कर देगा जिस दिन तू शिक्षा ग्रहण कर लेगा.,

 

फर्क होता है खुदा और फ़कीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में.,

 

Student Shayari

 

किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है,
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है,
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार,
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है.,

 

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उस दिये में तो उजाला होगा.,

 

सुबह पढ़ो या रात को हमेशा,
दिल में रखो इस बात को,
हमेशा दिल में रखो इस बात को,
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को.,

 

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझे,
जाग कर पढ़ना ही होगा,
बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के,
लिए तुझे दिन रात खुद से लड़ना ही होगा.,

 

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं.,

 

Shayari on Students

दोस्तों अब आइए आपको हम यह Shayari on Students पढ़ाने जा रहे जोकी आपको और भी ज्यादा पसंद आएगा और अगर आप इन सभी Student Shayari को अपने स्टैटस मे लगाएंगे तो आप और भी कूल लगेंगे।

 

सफलता का रास्ता हमें कभी,
भी बना बनाया नहीं मिलता,
इसे हमें खुद बनाना पड़ता है,
जो जैसा रास्ता चुनता है,
उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है.,

 

काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए,
चलो ऐसे कि निशान बन जाए,
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए.,

 

माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत चौका देती है.,

 

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है.,

 

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे,
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है.,

 

Student Shayari

 

सपने वो नही है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नही आने देते.,

 

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है,
तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी,
काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है.,

 

बस इतना पढ़ लेना की जिस,
किताब को तुम पढ़ रहे हो,
भविष्य में उसमे एक Chapter,
तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए.,

 

ना थके कभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है ,
हौसला है जिन्दगी में कुछ कर,
दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.,

 

सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते.,

 

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं,
और असफल होकर,
हम दुनिया को जान जाते है.,

 

किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो ,
कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है.,

 

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,
कल बादशाहों में अपना नाम होगा.,

 

इंतजार करने वालो को बस उतना ही मिलता है,
जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है.,

 

Student Shayari

 

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए,
आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं.,

 

रोग अगर इश्क का होता तो बर्बाद कर देगा,
और अगर किताबो का होगा तो आबाद कर देगा.,

 

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,
मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत,
किसी भी वक़्त बदल सकती है.,

 

जो स्टूडेंट बहाने गढ़ने में बड़े ही माहिर होते है,
उल्लू टीचर को समझ के खुद वो जाहिल होते हैं,
रात फेसबुक पे बिताके देर सुबह स्कूल आते हैं,
ऐसे बच्चे ही एग्जाम में हमेशा दिखते रोते हैं.,

 

गुणों की खान होते हैं बड़े विद्वान होते हैं,
थोड़े से में पिघल जाए, ऐसे इंसान होते हैं,
तरीका तुमको जीने का सिखाते हैं तुम्हे हरदम,
गुरु ही ज्ञान की जहां में सच्ची पहचान होते हैं.,

 

आज के टीचर हुए चंचल, स्टूडेंट्स करे दंगल,
देखते देखते गुरु शिष्य का सम्बन्ध गया बदल.,

 

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे,
करके देखो मेरे दोस्त ,
तुम जरूर कर जाओगे.,

 

उनके पीछे कभी ध्यान मत दीजिये,
को आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है,
आप उनसे दो कदम आगे है.,

 

जो बीत गया है उस पर रोया नहीं करते,
जो मिला है उसे खोया नहीं करते,
अक्सर सफलता मिलती है सिर्फ उन्हें,
जो कभी वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते.,

 

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,
स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है.,

 

 

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है.,

 

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था.,

 

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है.,

 

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे,
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है.,

 

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने.,

 

Shayari for Students

दोस्तों अब आइए इसी सेकुल मे आपको हम यह Shayari for Students भी पढ़ा दे क्योंकि हो सकता की यह भी आपके लिए कुछ खास हो तो सुरू करिए पढ़ना इन सभी Shayari for Students in Hindi को।

 

 

जिंदगी साइकिल चलाने की तरह है,
अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए,
आपको चलते रहना होता है.,

 

हम कई बार असफल हो सकते हैं लेकिन हार नहीं सकते.,

 

अपने उद्देश्य में इमानदारी से लगे रहना ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है.,

 

किसी की इतनी भी मत सुनो, कि बोलने वाला अपनी औकात भूल जाए.,

 

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है ये जानने वाला भी महान होता है.,

 

 

लोग जो अपनी जिंदगी का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथों में चला जाता है.,

 

सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को,

हमेशा दिल में रखो इस बात को,

सफल बनाना है एक दिन अपने आप को.,

 

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है,

व पांच मिनट के लिए मुर्ख रहता है,

लकिन जो पूछता ही नही वह जिन्दगी भर मूर्ख रहता है.,

 

लक्ष्य ज्यादा दूर नही बस रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,

आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी है.,

 

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,

तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.,

 

सपने वो नही है जो हम नींद में देखते है ,

सपने वो है जो हमको नींद नही आने देते.,

 

बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो,

भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए.,

 

सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से,

पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते.,

 

किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो,

कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है.,

 

देर रात तक सिर्फ Chatting करने वाले नही जागते,

कुछ सरफिरे अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है.,

 

 

दूसरो को आराम करता देखने के बाद भी,

 जो रातों को जागकर पढ़ाई करता है,

वही इतिहास के पन्नो में छपता है.,

 

शौंक को कभी पाला नही जाता,

काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता,

मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर,

हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता.,

 

यदि हर किसी की हर इच्छा पूरी हो जाती,

तो दुनिया का ही अंत हो जाता,

 इसलिए कुदरत इंसान को वही देती है,

जिसके लायक वो खुद को बनाता है.,

 

दिल ने हमसे कहा, हमेशा ग़म में क्यूं रहते हो,

हमने भी मुस्कुरा कर कहा,

एक ग़म ही तो है जो हमारे साथ रहता है,

ख़ुशी तो दो पल के लिए आती है,

फिर छोड़ कर चली जाती हैं.,

 

कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना,

क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है उसे जरूरत नहीं और,

जिसे तुम पर विश्वास नहीं वो मानेगा ही नहीं.,

 

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है.,

 

अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तो तौली है मुट्ठी भर जम़ीन,
अभी तौलना आसमान बाकी है.,

 

Conclusion

यही सभी Student Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *