Success Shayari – दोस्तों जीवन मे अगर आपको सफलता चाहिए तो आप बस महनत करिए क्योंकि जो अपनी किस्मत को बदलने के लिए महनत करता वो एक दिन जरूर अपने किशमत को बदल देता और अगर आप यह सोच रहे बैठ कर की केवल किस्मत के भरोसे बैठने से आपका भविष्य कभी नहीं बदलेगा।

इस लिए आज हम आपको यह Success Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि जब हम किसी मुकाम को हासिल करने के लिए महनत करते तो कुछ समय मे ही आपके मन यह विचार आने लगते की ये सब बेकार है नहीं हो पाएगा तुमसे लेकिन हमे इन नेगटिव थॉट से घबराना नहीं हमको बस इन सभी Success Shayari को पढ़ना और फिर अपने आप मे मोटवैशन पैदा करके अपने मुकल और अपनी सफलता के लिए दुबारा लग जाए।

क्योंकि किस्मत को बदलने मे केवल महनत ही साथ देती है बाकी अगर आप किसी के भरोसे बैठ कर अपनी सफलता के विचार डेक रहे तो वह विचार आपका कभी पूरा नहीं होगा। इस लिए केवल महंत को अपना मेन मोटों मानिए और फिर लग जाइए इन Success Shayari की मदद से अपने सफलता को प्राप्त करने के लिए।

आइए अब आपको हम यह सभी स्पेशल Success Motivation Shayari एक – एक कर पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Success Shayari Hindi को अपने मोटवैशन के लिए इस्तेमाल करके अपने कार्य मे लगे रह सकते है।

Success Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम यह सभी स्पेशल Success Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Success Shayari को अपने दोस्तों मे भी शेयर करके उनका भी मोटवैशन बढ़ा सकते है।

क्या सफलता पाएँगे वो जो,
निर्भर रहते गैरों पर,
सफलता तो वो पाते है,
जो रहते अपने पैरों पर.,

सफलता की कुंजी,
हर किसी के पास है,
कोई खोल नहीं पाता,
कोई खोलना नहीं चाहता.,

अगर मंजिल को पाना हैं तो,

अपना रहनुमा खुद बनो,

क्योंकि वो अक्सर भटक जाते हैं,

जिन्हें सहारा मिल जाता है.,

मंजिलें ख्वाहिश बन कर रह जाए,

बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो.,

जब भी तुम्हारा हौसला,

आसमान तक जाएगा,

याद रखना कोई न कोई,

पंख काटने जरूर आएगा.,

Success Shayari

कभी ये मत कहो कि हमारे दिन खराब है,

बस ये समझ लो हम काट़ों से घिरे गुलाब हैं.,

टूट जाने से कहां अच्छी तस्वीर बनती हैं,

जो ठान लेते हैं मन मे वही तकदीर बनती हैं.,

हौसला मत हार जाना गिरकर राहों में,

अगर विफलता यहां मिली है तो,

सफलता भी यहीं मिलेगी.,

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की,
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा.,

हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे,
तुझे हर तरीके से दूर रखे,
हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से.,

UPSC Subject List in Hindi

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.,

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.,

सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है,
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है,
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले,
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है.,

कामयाबी उन्ही को हासिल होती है,
जिनकें हौसलों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है.,

तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है,
तो किस्मत भी पलट जाएगी.,

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है.,

पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए.,

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है.,

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी,
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी.,

जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता.,

Sharabi Shayari

कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,
मायूस ना हो इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है.,

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है.,

आज बादलों ने फिर साज़िश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद है, वहि पर आशियाँ बनाने की.,

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा.,

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं.,

Success Shayari

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना,
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना.,

ये दुनिया जब टूटने पर,
भगवान को घर से निकाल सकती है,
तो फिर हमारी क्या औकात हैं.,

बुरे वक्त में जो संभल गया,
समझो वो निखर गया,
मगर बुरे वक्त में जो बिखर गया,
समझो वो इस दुनिया से निकल गया.,

जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तर्जुबे देके जाती है.,

सफ़लता की ऊंचाइयों को छूकर,
कभी अहंकार मत कीजिए,
क्यूंकि ढलान हमेशा,
शिखर से ही शुरू होती है.,

Success Motivational Shayari

दोस्तों अब आपको हम पूरी तरह से मोटिवेट करने वाली यह Success Motivational Shayari पढ़ाएंगे जो की आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह सभी Success Shayari in Hindi हम आपके लिए बहुत से लेखकों के खजनों से निकाल कर लाए है।

इस दुनिया में कुछ भी,
अच्छा या बुरा नहीं है,
हमारी सोच इसे बनाती है.,

देर से सफ़लता मिल रही है,
तो उदास मत होइए,
क्यूंकि छोटे-छोटे घर जल्दी बनते है,
लेकिन महल बनने में समय लगता है.,

इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है,
खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं,
दूसरों के मन की हो तो बहुत खटकती है.,

दुसरो को समझना बेशक,
बुद्धिमानी हो सकती है,
मगर खुद को समझना ही,
ज़िन्दगी का असली ज्ञान है.,

क्यों डरें आगे क्या होगा,
बढ़ते रहो मंज़िल की ओर,
बस कुछ न मिला तो तुजुर्बा,
जरूर हासिल होगा.,

Success Shayari

चलता रहूंगा पथ पर हर ना मनुगा,
एक दिन मंजिल मिलेगी मूजको,
या मुसाफिर बन जाउंगा.,

जो लक्ष्य में खो गया समझो वही सफल हो गया.,

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है फिर चाहे,
वह कितना भी कमज़ोर क्यों ना हो.,

सोच अच्छी होनी चाहिए,
क्योकि नजर का,
इलाज तो मुमकिन है,
लेकिन नजरिये का नहीं.,

कोशिश आखरी सांस तक,
करनी चाहिए ,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजे दोनों ही नायाब है.,

उड़ान बड़ी चीज होती है,
रोज उड़ो पर शाम को,
रोज नीचे आ जाओ क्योकि,
आप की कामयाबी पर,
ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले,
नीचे ही रहते है.,

चलता रहूँगा रास्ते पर,

चलने में माहिर बन जाऊंगा,

या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी,

या मैं अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.,

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है.,

अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,

बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,

अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,

क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.,

जो खैरात में मिलती कामयाबी,

तो हर शख्स कामयाब होता,

फिर कदर न होती किसी हुनर की,

और न ही कोई शख्स लाजवाब होता.,

आज बादलों ने फिर साज़िश की,

जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,

अगर आसमान को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की,

तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर अपना घर बनाने की.,

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है.,

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना.,

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना.,

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम,
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम.,

Shayari on Success

अब आपको हम यह स्पेशल Shayari on Success पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी और इसे पढ़ कर आप पूरी तरह से मोटिवेट भी हो जाओगे तो आइए पढे इन सभी  Success Shayari को बिना किसी परेशानी

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं.,

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.,

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है,
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है,
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है.,

मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर,
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था.,

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं,
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं.,

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.,

जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता.,

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में लेकिन,
आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते.,

असफलताए इंसान को तोड़ देती है,

जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,

जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,

असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है.,

राह-ए-ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ भी आते है,

सीधे रखे कदम भी डगमगा जाते है,

बहके कदमो को जो संभाल पाते है,

वो मुक़म्मल इंसान कहलाते है.,

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,

इसमें पसीना, दर्द, संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है,

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,

उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते.,

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,

फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,

अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,

तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है.,

मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है,

स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है,

हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर,

ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है.,

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली,

कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली,

सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,

वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली.,

बदल जाओ वक्त के साथ,

या फिर वक़्त बदलना सीखो,

मजबूरियों को मत कोसो,

हर हाल में चलना सीखो.,

आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,

ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,

राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले,

रास्ते आवाज़ देते है, सफर जारी रखो.,

Conclusion

यही सभी Success Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *