Tanhai Shayari – दोस्तों अकेले में जब आप के साथ कोई बात करने वाला ना हो तब आपको कुछ कमी सी महसुसू होने लगती है इस कमी को हम तन्हाई के नाम से भी जानते है क्योकि आज के समय में इस तनहाई का सीकर हर कोई है.

आज के समय मे आपको हर तरफ आशिक मिलेंगे जिसमे से कुछ तो अपने साथी के साथ खुस है लेकिन कुछ ऐसे भी लोंग आपको दिखेंगे जो आपके प्यार को प तो जाते लेकिन वह इतने दूर दूर रहते की वह पास होकर भी ऐसा लगता की दूर है। इस समय एक आशिक अपने आप को तनही मे महसूसू करता और इस तनहाई से निकालने के लिए वो केवल ये सोचता को काम उसका साथी उसके साथ होता।

इस मे हम आपको मदद कर सकते हम आपके साथी को पास तो नहीं ला सकते लेकिन हम आपको कुछ ऐसे Tanhai Shayari आपको जरूर पढ़ा सकते जिससे आपका साथी आपसे दूर रहने के बाद भी आपको पास मे महसूस देगा।

इस लिए आप सभी ये सब Tanhai Shayari Hindi जरूर पढे ताकि आप दूर रह कर भी अपने पेयर के पास रहे और फिर आप अपने जीवन के सभी खुसी वाले पल को बिताए।

 

Tanhai Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम ये सभी Tanhai Shayari in Hindi आपको पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए और जो आपको काफी पसंद भी आएगी क्योंकि इन सभी Tanhai Shayari को हमने खूब खोज – खोज कर आपके लिए पेस किया है।

 

 

तन्हाई में चलते चलते,
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं.,

 

तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है,
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है.,

 

है आदमी बजाए ख़ुद इक महशर-ए-ख़याल,
हम अंजुमन समझते हैं ख़ल्वत ही क्यूँ न हो.,

 

अकेला उस को न छोड़ा जो घर से निकला वो,
हर इक बहाने से मैं उस सनम के साथ रहा.,

 

दरिया की वुसअतों से उसे नापते नहीं,
तन्हाई कितनी गहरी है इक जाम भर के देख.,

 

tanhai shayari

 

मैं तो तन्हा था मगर तुझ को भी तन्हा देखा,
अपनी तस्वीर के पीछे तिरा चेहरा देखा.,

 

गो मुझे एहसास-ए-तन्हाई रहा शिद्दत के साथ,
काट दी आधी सदी एक अजनबी औरत के साथ.,

 

मिरे वजूद को परछाइयों ने तोड़ दिया,
मैं इक हिसार था तन्हाइयों ने तोड़ दिया.,

 

उदासियाँ हैं जो दिन में तो शब में तन्हाई,
बसा के देख लिया शहर-ए-आरज़ू मैं ने.,

 

दश्त-ए-तन्हाई में जीने का सलीक़ा सीखिए,
ये शिकस्ता बाम-ओ-दर भी हम-सफ़र हो जाएँगे.,

 

Family Shayari Hindi

 

पुकारा जब मुझे तन्हाई ने तो याद आया,
कि अपने साथ बहुत मुख़्तसर रहा हूँ मैं.,

 

ये कैसा क़ाफ़िला है जिस में सारे लोग तन्हा हैं,
ये किस बर्ज़ख़ में हैं हम सब तुम्हें भी सोचना होगा.,

 

सिमटती फैलती तन्हाई सोते जागते दर्द,
वो अपने और मिरे दरमियान छोड़ गया.,

 

तू जुनून भी मेरा तू फितूर भी,
तेरा इश्क़ करता मुझे मजबूर भी,
सिर को तेरे कदमों पे झुका दूं लेकिन,
इश्क़ देख मेरा बन जाए तू मघरूर भी.,

 

कभी गम तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जड़ी मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिन में उनकी बेवफाई मार गयी.,

 

tanhai shayari wallpaper

 

मेरे दिल का दर्द किसने देखा जुम्हे बस खुदा ने तड़पते देखा,
हम तन्हाई में बैठे रोते है लोगो ने हमें महेफिलों में हस्ते देखा.,

 

फिर उसके जाते ही दिल सुनसान हु कर रह गया,
अच्छा भला आबाद शहर वीरान हो कर रह गया.,

 

वो भी तनहा रोती है और इधर खुश में भी नहीं,
सायद पियार की मंजिल यहाँ भी नहीं वहां भी नहीं.,

 

आज इनता तनहा महेसूस किया खुद को,
जेसे लोग दफना क्र चले गए हों.,

 

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खली ही सही हातों में जाम तो आया,
में हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यु ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया.,

 

Hug Day Shayari

 

बड़ा दर्द देती है तेरी तन्हाई,

जिस्म मैं आग सी लगा जाती है,

कोई तो वजह दे मुस्कराने की,

मैं रोता हु तो रोती है मेरी तन्हाई.,

 

तेरे दूर जाने का गम,

अब तो सांसे भी लगती है बोझ सी,

कैसे तुम्हे बताए अब ये धड़कन की,

आवाज भी लगती है शोर सी.,

 

मैंने तन्हाई में हमेशा तुम्हे पुकारा है,

सुन लो गौर से ऐ सनम तेरे बिना,

ज़िंदगी अधूरी सी लगती है.,

 

यादों में आपके तनहा बैठे हैं,

बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,

आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,

इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं.,

 

अब तो हसरत ही नहीं रही,

किसी से वफ़ा पाने की दिल इस क़दर,

टूटा है की अब सिर्फ तन्हाई अच्छी लगती है.,

 

tanhai shayari hindi

 

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है,​

​जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है,

​​मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं ​​अना का कैदी,

​​मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है.,

 

तू ना निभा सकी तो क्या मै अपनी मोहब्बत,

को अंजाम दूंगा तुझसे मिलना ना हुआ नसीब,

में तो क्या हुआ मै अपनी औलाद को तेरा नाम दूंगा.,

 

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी,

हज़ारों अपने है मगर याद तुम ही आते हो.,

 

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,

जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,

ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,

कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद.,

 

तन्हाई में जीना सिख लो दोस्तों,

मोहब्बत कितनी ही सच्ची हो,

एक दिन साथ चोर जाती है.,

 

Dard e Tanhai Shayari Hindi

अब आइए आपको कुछ दर्दे दिल को संत करने के लिए कुछ अच्छी Dard e Tanhai Shayari Hindi आपको अब हम अब पढ़ाने जा रहे तो आइये अब आपके लिए पेस करते है ये सभी Tanhai shayari Hindi जो आपको बहुत पसंद आयेंगी.

 

 

तेरे बिना ये कैसे गुजरेंगी मेरी रातें,

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,

बहुत लम्बी हैं ये घड़ियाँ इंतज़ार की,

करवट बदल-बदल के कटेंगी ये रातें.,

 

तन्हाई तो साथी है अपनी ज़िन्दगी,

के हर एक पल की चलो यह शिकवा भी,

दूर हुआ के किसी ने साथ न दिया.,

 

कितना भी दुनिया के लिए हँस के,

जी लें हम, रुला देती है फिर भी,

किसी की कमी कभी-कभी.,

 

कुछ सोचो तो तेरा ख्याल आता है,

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,

काब तक छुपाऊ में अपने दिल की बात,

उस की हार अदा पे हमें प्यार आता है.,

 

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गलियों में हम,

महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयो में हम,

दीवानगी नहीं तो और किया कहे इसे,

इंसान ढूंढते रहे परछाइयों में हम.,

 

shayari on tanhai

 

मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,

हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,

दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,

जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी.,

 

चलते चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंजिल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हम-सफ़र चाहिए.,

 

किया कहें बिन तेरे ये ज़िन्दगी है कैसी,
दिल को जलती ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने तकदीर मैं लिखी ये आशिकी है कैसी.,

 

जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो,
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो.,

 

एक पल का एहसास बनकर आ जाते हो तुम,
दूसरे ही पल खाव्ब बनकर उढ़ जाते हो तुम,
तुम जानते हो के लगता है डर तनहाइयों से,
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम.,

 

क्या लाजवाब था तेरा मुझे छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कराए थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम.,

 

जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं.,

 

अगर जिंदगी में जुदाई न होती,
तो कभी किसी की याद न आई होती,
अगर साथ गुजरा होता हर लम्हा तो,
शायद रिश्तो में इतनी गहराई न होती.,

 

वो जोश-ए-तन्हाई शब-ए-ग़म,
वो हर तरफ बेकसी का आलम,
कटी है आँखों में रात सारी,
तड़प तड़प कर सहर हुयी.,

 

बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है.,

 

 

तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा.,

 

चंद लम्हों के लिए एक मुलाक़ात रही,
फिर ना वो तू, ना वो मैं ना वो रात रही.,

 

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागता रहता हैं चाँद रात भर मेरे लिए.,

 

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें.,

 

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी.,

 

हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं कि हम तन्हाई सहते नहीं,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योंकि सूखे हुए दरिया कभी बहते नहीं.,

 

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं,
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं,
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद,
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं.,

 

थकन, टूटन, उदासी, ऊब, तन्हाई, अधूरापन,

तुम्हारी याद के संग इतना लम्बा कारवाँ क्यूँ है.,

 

तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो.,

 

हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी.,

 

 

ना ढूंढ़ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है.,

 

ज़िन्दगी के ज़हर को यूँ पी रहे हैं,
तेरे प्यार के बिना यूँ ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं.,

 

मेरी है वो मिसाल कि जैसे कोई दरख़्त,
चुप-चाप आँधियों में भी तन्हा खड़ा हुआ.,

 

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था.,

 

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं.,

 

यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं.,

 

Conclusion

यही सभी Tanhai Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *