Vidai Shayari – दोस्तों आज हम आपके लिए यह स्पेशल Vidai Shayari लेकर आए है क्योंकि आप तो पता होगा की जब हमारे घर की कोई बेटी व बहन की शादी होती तो वह हमारे घर से विदा होकर अपने ससुराल चली जाती है। जिसके बाद उसका ससुराल ही उसका घर हो जाता है।
इस लिए आज हम आपको यहVidai Shayari पढ़ाएंगे जिसे आप अपनी उस बहन व बेटी को भेज सकते हो जो आपके घर से विदा होकर किसी दूसरे के घर चली गई और आपको उस बहन और बेटी को बहुत ही ज्यादा याद अ रही है।
तो आइए पढे इन स्पेशल Vidai Shayari को साथ मे इन सभी Vidai Shayari Hindi को अपने बहन व बेटियों को भी शेयर करे और उनके यह अहसास दिलाए की उनके जाने से घर मे कितनी कमी महसूस हो रही है।
Beti ki Vidai Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Beti ki Vidai Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो पढ़ने मे केवल एक शायरी लगेगा लेकिन इसमे आपको आपके घर की उस कमी के बारे मे व्याख्या मिलेगी जो केवल एक बेटी या बहन ही पूरी कर सकती है।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना.,
है विदाई की ये बेला,
लगा है आँसुओं का रेला,
पर है खुशी साथ है आगे
दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी,
तुम्हे जीवन की नई सौगात.,
दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना.,
आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे.,
आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात.,
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.,
न जाने कैसे सब थम सा गया है,
ये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,
जैसे कोई साजिश होने को है,
मनो कोई अपना खोने को है.,
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा.,
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता,
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है.,
सोच तो आपकी होगी पर आवाज देंगे हम,
सपना तो अपने देखा पर उसे पूरा करेंगे हम,
विदाई पर हमारीओर से उपहार इतना है,
इरादे आपके ही होंगे पर उसे हकीकत में बदलेंगे हम.,
जब जरुरत थी परिवार की मिल गया,
जब जरुरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहां,
जब जरुरत पड़ी यार की मिल गया.,
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,
खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं पर,
दूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते हैं.,
बहुत याद आएँगी ये बातें,
कॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्ती,
कैंटीन की प्यारी सी गप शप,
लड़कियों को कनखियों से देखना,
और सबका साथ साथ मुस्करा देना.,
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,
आप का साथ धूप में छांव है,
आपका साथ समंदर में नाव है,
आपका साथ अन्धकार में प्रकाश है,
कर रहे हैं आज आपको विदा,
पर दिल में आपका ही नाम है.,
कॉलेज आने से पहले सोचा न था कि ऐसा होगा,
घर से प्यारा एक और घर हो जायेगा,
घर से दूर जाकर ये जाना कि घर तो कभी भूल नहीं पायंगे हम,
पर कॉलेज की याद में सदा मुस्कराएंगे हम.,
आप का साथ धूप में छांव है,
आप का साथ समंदर में नाव है,
साथ अंधकार में प्रकाश है,
कर रहे है आज आप को विदा,
पर दिल में आपका ही नाम है.,
बेफिक्र था मैं सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना.,
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया,
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया,
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो,
खुद को मिटा कर हमें बना दिया.,
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया,
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया,
आपकी ये जुदाई, कठिन हो गई,
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया.,
कोर पलकों की भीगी तुम्हारे लिए,
हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए,
आपकी शोहरते इत्र बनकर उड़े,
हर खुशी को जमीं की तुम्हारे लिए.,
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम,
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप,
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा,
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े.,
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है,
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है,
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है.,
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है,
मिलते तो है घड़ी भर के लिए,
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है.,
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना,
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त.,
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा,
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.,
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक,
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे.,
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा.,
School Vidai Shayari in Hindi
दोस्तों विदाई की अगर बाट हो रही तो एक विदाई स्कूल की भी होती जब हम सब दोस्त अपनी पढ़ाई पूरी करके स्कूल से निकलते और फिर हमारे वो सभी दोस्त हम सब स अलग हो जाते है तो आज हम उन सभी के लिए भी यह School Vidai Shayari in Hindi मे प्रस्तुत कर रहे जिसे आप पढ़ सकते है।
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए,
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है.,
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए,
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए,
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा,
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए.,
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ,
हम आपकी याद कभी नहीं खोते,
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे,
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी.,
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है.,
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई,
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं.,
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है,
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना.,
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर,
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर.,
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे,
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल.,
करते-करते हमसे वफ़ा अब समा रहा है,
खट्टी, मीठी यादों के साथ ये विदा रहा.,
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.,
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया.,
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये,
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये,
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े,
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये.,
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.,
आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,
आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,
आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें.,
ज़िंदगी के कुछ पल साथ रहे,
कभी खुशी तो कभी गम बाँटते रहे,
कभी हसते रहे तो कभी गाते रहे,
आज आपके विदाई के दिन ईश्वर से प्राथना करते है,
आप जहां भी रहे खुश रहे सलामत रहे.,
पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए,
जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए,
ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा,
जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए.,
जिंदगी भर आपने अपना फर्ज निभाया,
रोते हुये को हसना सिखाया,
कमजोरों को लड़ना सिखाया,
दर बदर भटकते लोगों के मार्ग पर दिया जलाया,
पर आज आपके विदाई के दिन आपकी यादों ने हमे जरूर रुलाया.,
सोचा ना था एक दिन आप हमसे बिछड़ जाएँगे,
साथ बिताए हुए वो पल, बातें बस याद करते रहेंगे.,
हम तो मुसाफिर है,
जिंदगी की राह पर यू ही मिलते बिछड़ते रहेंगे,
हम तो पंछी है हमारा कोई ठिकाना नही,
आज यहां तो कल कही और मिलेंगे.,
हमने मांगा था साथ उनका,
वो जुदाई का गम दे गए,
हम यादों के सहारे जी लेते,
वो भूल जाने की कसम दे गए.,
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के आ जाना,
यार ने कैसी रिहाई दी है.,
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो.,
दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
दूर तक चलो किसी के साथ तो,
फिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है.,
गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगा,
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा,
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को,
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा.,
अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा,
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा,
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है,
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा.,
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें ,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.,
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते,
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते,
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता,
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते.,
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के आ जाना,
यार ने कैसी रिहाई दी है.,
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो.,
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो आपके जीवन की हर कामना.,
कहां से शुरू करें कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के जिक्र से दिल भर आता है,
आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका सर झुक जाता है.,
ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है,
दूर होकर भी आप हमारे साथ है,
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम,
हमे आपका हर पल अहसास है.,
हमने मांगा था साथ उनका,
वो जुदाई का गम दे गए,
हम यादों के सहारे जी लेते,
वो भूल जाने की कसम दे गए.,
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,
यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे,
जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई.,
अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा,
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा,
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है,
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा.,
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.,
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के आ जाना,
यार ने कैसी रिहाई दी है.,
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा है,
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है,
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त,
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है.,
आप थे तो सफल हो गये,
आप थे तो हवा सारे गम हो गये,
हम अकेले चले तो बहुत खार थे,
आप के साथ राहों में गुल हो गये.,
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ,
हम आपकी याद कभी नहीं खोते,
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे,
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,
इन रास्तो की शुरुवात हमने साथ-साथ की थी,
एक दुसरे से कितनी प्यारी-प्यारी बातें भी की थी,
उन पलो को भी हमने एक साथ गुजारा था,
जिन लम्हों ने गम और ख़ुशी दोनों से मुलाकात की थी.,
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी.,
Conclusion
यही सभी Vidai Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।