दोस्तों आइए आपको आज हम यह स्पेशल Waqt Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Waqt Shayari को आपके मोटवैशन के लिए पढ़ सकते हो क्योंकि आपको तो मालूम है की समय कितना कीमती है अगर आज हम अपना समय बर्बाद कर देते है तो कल को हम अपने जीवन मे समय के लिए तरसेनगे क्योंकि हम भले किसी स्टजे पर अ कर रुक जाए लेकिन समय किसी के लिए नहीं रुकता है।

इस लिए आज इन सभी व्यक्त पर शायरी को पढ़ कर अपने समय की कीमत को समझते है ताकि कल को अगर आपको लगे की हमे इस काम को समय रहते का लेना चहाइए था तो उस समय आपको ज्यादा परेशानी ना हो तो आइए हमारे साथ पढिए इन सभी Waqt Shayari को और फिर पढ़ कर इन Waqt Shayri को समय की कीमत को समझे।

 

Waqt Shayari in Hindi

तो आइए सुरू करिए पढ़ना इन सबही Waqt Shayari in Hindi को ताकि आप भी समय रहते इन सभी Shayari on Waqt को पढ़ कर समय की कीमत को समझे और फिर जीवन मे कुछ बड़ा कर सके।

 

ना तो तुम बुरे सनम ना ही हम बुरे हैं,
कुछ किस्मत बुरी है और कुछ वक्त बुरा है.,

 

लोग कहते हैं वक्त किसी का गुलाम नही होता,
फिर क्यूँ थम सा जाता है ग़मों के दौर में.,

 

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नही छूटा करते,
वक्त की शाख से लम्हे नही टूटा करते.,

 

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानीयाँ ले गया.,

 

उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम.,

 

Waqt Shayari

 

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है.,

 

यादें करवट बदल रही हैं,
और मैं तनहा तनहा हूँ,
वक़्त भी जिससे रूठ गया है,
मैं वो बेबस लम्हा हूँ.,

 

वक़्त नूर को बे -नूर कर देता है,

छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है.

कौन चाहता है अपने से  दूर होना.

लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है.,

 

शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,

रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,

अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,

चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी.,

 

बिलकुल भी वक़्त नहीं लगता,
किसी को दिल में बसाने में,
फिर क्यों सदियाँ गुज़र जाती हैं,
उस प्यार को भुलाने में.,

 

Ishq Shayari

 

वक़्त जरा कम हैं तुम्हे मनाने के लिए,
आओ इसे बचा ले साथ बिताने ले लिए,
जीवनसाथी तो हमने तुम्हे चुन ही लिया हैं,
बस थोडा समय दे देना इसे साथ निभाने के लिए.,

 

क्या सौदा किया हैं वक़्त ने मुझसे,
सिखा बहुत कुछ गया हैं,
पर आजमाने के लिए वक़्त ही नहीं बचा.,

 

ये वक़्त हर किसी का आता हैं,
समय लेता हैं पर समय पर बदलता हैं,
कौन चाहता हैं किसी अपने से दूर होना,
पर ये वक्त हैं जो सभी को मजबूर कर देता हैं.,

 

छुपा लो एक दिन बेनकाब हो जाओगे,
बच हम भी न पाए बच तुम भी न पाओगे,
समय जानता हैं हर किसी को बेनकाब करना.,

 

न जाने लोग इतना पैसा कमाते क्यों हैं,
जब खर्ज करने के लिए वक़्त ही न हो.,

 

Waqt Shayari

 

आज कुछ अच्छा नहीं तो,
तो थोडा सब्र रखो, ये वक़्त हैं,
गुज़र जायेगा और फिर अच्छा समय आएगा.,

 

ये मेरे बुरे समय थोडा तेज निकल,
मैंने अपने अच्छे समय को,
तेजी से गुजरते देखा हैं.,

 

बड़ा इंतज़ार किया हैं,
उन्हें बार बार मनाकर,
कुछ पल में ही ख़तम हो गया सब,
किसी और की बाहों में उन्हें देखकर.,

 

खुद से लड़कर जो अपनी तक़दीर बदल दे,
सफल वही हैं जो समय का इशारा समझ ले,
सही समय पर जो नहीं बदला,
समय ने समझो उसको बदला.,

 

भूले जाते हैं खुशिया पर,
गम कभी भूलते नहीं,
चाहे कितनी भी खुशिया मिल जाए,
हम बुरा वक़्त हम कभी भूलते नहीं.,

 

Zindagi Shayari

 

जब सुनते हैं आपका नाम किसी से,
न जाने क्यों दिल खुश हो जाता हैं,
ख़ुशी होती हैं आप मेरे दिल के करीब हो,
जो हर वक़्त याद आता हैं.,

 

 वक़्त की कद्र करोगे,
तो बहुत कुछ पा लोगे,
अगर करोगे इसे व्यर्थ,
तो होगा जीवन अनर्थ.,

 

हर संस्कार सिखलाता है,
कौन अपना कौन पराया,
ये सब वक्त बतलाता है.,

 

वक्त ऐसे-ऐसे दिन दिखा रहा है,
अपने पराए का भेद बता रहा है.,

 

बड़े से बड़ा सूरमा भी हार जाता है,
वक्त जिसके खिलाफ हो जाता है.,

 

Waqt Shayari

 

हमारी ही करनी, हमें ही दिखाता है,
जब समय का चक्र घूम कर आता है.,

 

तुम्हारा किया, तुम्हे ही बतलाता है,
समय आइना जरूर दिखलाता है.,

 

बिना रुके बिना थके जो चलती है,
वक्त की घड़ी कभी नहीं रुकती है.,

 

निरंतर प्रयास का फल जरूर मिलेगा,
पर तब, जब समय तुम्हारे साथ होगा.,

 

समय के द्वंद्व से तुम जूझते रहना,
अपनी मंजिल पाने के लिए,
अपने प्रयास जारी रखना,
लगातार कोशिश करते रहना.,

 

रिश्ते भी वक्त के साथ बदलते हैं,
दुख में कोई हल भी पूछता नहीं,
खुशी में आना कोई भूलता नहीं.,

 

समेट लो इन नाज़ुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो न हो.,

 

दुनिया समझती है बेकार जिसे,
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे वक्त भी बदल जायेगा.,

 

मोहब्बत के भी अपने दायरे हैं हुजूर,
वक्त अच्छा हो तो बेपनाह मिलती है,
वर्ना ये तन्हाई में तनहा तड़पती है.,

 

हार जाते हैं वो जो वक़्त के आगे,
घुटने टेक दिया करते हैं,
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के,
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं.,

 

Waqt Shayari

 

बीते वक्त को याद कर यूँ अश्क न बहाया कर,
अपने दिल पर लगे जख्म सबको न दिखाया कर,
ये जो चल रहा है वक्त कुछ कर गुजर इसमें,
पानी है मंजिल तो मेहनत से न घबराया कर.,

 

हम भी संभल जाएंगे,

इस वक़्त के साथ-साथ.,

 

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.,

 

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.,

 

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता है.,

 

जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी.,

 

वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं.,

 

तलाश है एक ऐसे शख्स की,
जो आँखों में उस वक़्त दर्द देख सके,
जब सब लोग मुझसे कहते हैं,
क्या बात है हमेशा हँसती रहती हो.,

 

तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे.,

 

वक्त बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं.,

 

 

कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं.,

 

वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती.,

 

अगर जिंदगी में बुरा वक़्त ना आये,
तो हम अपनों में पराये और परायों
में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे.,

 

समय हमेशा आपके साथ होता है,वह
बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है.,

 

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है.,

 

बुरा वक़्त आने पर जब अपनों ने हमे गैर
कर दिया तब जाके गैरों ने हमे हमारे
अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया.,

 

घमंड करते रहे थे कई रहीस अपनी
दौलत का वक़्त ने अपनी एक दस्तक
से उन्हें उनकी औकाद दिखा दी.,

 

वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले.,

 

जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा,
ना मिले तो समझ लेना इसका,
इलाज अब वक़्त ही करेगा.,

 

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.,

 

 

वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं,
लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़,
कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं.,

 

आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए,
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए.,

 

आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा,
जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं वह,
खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेग.,

 

वक़्त ने भी हमारा अजीब शिकार किया है,
कुछ भी नहीं छोड़, हर तरफ से वार किया है.,

 

डर नहीं लगता मुझे इस रात के अंधेरे से,
ये तो वक़्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी.,

 

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला.,

 

दोनों ने ही मिल कर मुझे बर्बाद किया,
वक़्त और तक़दीर की क्या खूब सांझेदारी रही.,

 

वक़्त का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब इंतज़ार किसी का सिद्दत से होता है.,

 

सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं,
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत,
बचपन की नादानियां होगी.,

 

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले.,

 

Waqt Shayari

 

जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द,

उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले.,

 

दुनिया समझती है बेकार जिसे,
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा.,

 

समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे.,

 

अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो.,

 

समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं,
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं.,

 

समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.,

 

हार जाते हैं वो जो समय के आगे,
घुटने टेक दिया करते हैं,
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के,
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं.,

 

आगे वही बढ़ पायेगा,
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा,
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा.,

 

Conclusion

यही सभी Waqt Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *