दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Whatsapp Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी आप सभी अगर अपने व्हाट्सप्प स्टैटस या फिर किसी को व्हाट्सप्प मैसेज भजने के लिए कोई अच्छी Whatsapp Shayari खोज रहे हो तो आप हमारी इन सभी Whatsapp Status Shayari को पढ़ के सेंद कर सकते हो।
इन सभी Whatsapp Shayari मे आपको अपने मनोरंजन के लिए बहुत से शायरी मिल जाएगी जिसे पढ़ कर आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और अगर आप इसे किसी को भेज देते हो तो उसका भी मनोरंजन हो जाएगा तो आइए पढिए हमारे साथ इन सभी Whatsapp Shayari को फिर इन सभी व्हाट्सप्प शायरी को अपने दोस्तों मे भी शेयर करिए जिससे उनका भी मनोरंजन हो जाए।
Whatsapp Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Whatsapp Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहत पसंद आएगी क्योंकि यह Whatsapp Shayari आपके मनोरंजन के हिसाब से बनाई गई है। तो आइए सुरू करिए पढ़ना इन सभी शायरी को।
खुद भी रोता है,
मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम,
उसकी याद दिला के जाता है.,
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.,
किस्मत पर एतबार किसको है,
मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है,
कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है.,
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ.,
तमाम गमो को भूल जाने को जी करता है,
अब एक बार मुस्कुराने को जी करता है,
बहुत जिया यादों के सहारे,
अब आपके पास आने को जी करता है.,
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया.,
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.,
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे.,
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है.,
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था.,
तोड़ दो न वो क़सम जो खाई है,
कभी कभी याद करलेने मैं क्या बुराई है,
याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं
जाता,दिल में जगा अपने ऐसी जो बनाई है.,
यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई,
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई,
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई.,
अकेला सा महसूस करो जब तन्हाई मे,
याद मेरी आए जब जुदाई मे,
महसूस करना तुम्हारे करीब हू मे,
जब चाहे देख लेना अपनी ही परछाई मे.,
इकरार और इंकार की कशमकश में,
फना हो गई जिंदगी,
हां सुनने को हम तरस गए,
ना उन्होंने की नहीं.,
इश्क का उम्र से,
कोई लेना देना नहीं साहब,
ये वो शय है,
जितनी पुरानी उतनी नशीली.,
तुम जमाने की रास्ते से आए,
वरना सीधा रास्ता था दिल का.,
नसीब में कुछ रिश्ते,
अधूरे ही लिखे होते हैं,
लेकिन उन रिश्तों की यादें,
बहुत खूबसूरत होती है, जनाब.,
दिल में चाहत का होना जरूरी है वरना,
याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं.,
खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे,
दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे.,
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं.,
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं.,
चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में,
जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है.,
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.,
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.,
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं.,
Whatsapp Status Shayari
दोस्तों अब आइए आपको हम यह Whatsapp Status Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी और इन Whatsapp Shayari से आपका बहुत अधिक मनोरंजन होगा।
सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें,
प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं.,
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.,
Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Smile तो बहुत दूर की बात है.,
इंसान की जिंदगी में जिम्मेदारियां भी एक इम्तिहान होती है,
जो इनको निभाता है,
उसी को ये परेशान करती है.,
हम दुश्मनों को बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नही उठाते बस,
नजरों से गिरा देते है.,
रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते है,
अगर इनको लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सुख जाते है.,
पैसा तो हम जिंदगी भर कमा लेंगे,
अभी तो हमारी दिल लगाने की उम्र है.,
दोस्तों, जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना
जहां संघर्ष नही होता, वहां सफलता भी नही होती है.,
अपने आप से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दूसरों से करोगे तो नए सवाल खड़े हो जाएंगे.,
कर्ज भी अजीब होता है,
अमीर पर चढ़ जाए तो देश छोड़ देते है,
और गरीब पर चढ जाए तो शरीर छोड़ देते है.,
दोस्तों, मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है.,
समय के पास इतना समय नही है की
वो आपको दुबारा समय दे सके.,
बोलना तो सभी लोग जानते है,
लेकिन कब और क्या बोलना है,
यह बहुत कम लोग जानते है.,
क्या औकात है तेरी ऐ जिन्दगी,
चार दिन की मोहब्बत तुझे बर्बाद कर देती है.,
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
अगर यह भी हम ही सोचेंगे,
तो फिर लोग क्या सोचेंगे.,
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो सिर्फ एक मुस्कान ही काफी है.,
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम किसी की उम्मीद पर नही अपनी जिद पर जीते है.,
दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
तो फिर मैंने भी बोल दिया सस्ती तो हम कॉफी भी नही पीते है.,
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है,
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है.,
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है,
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीरए आपकी नज़रों में साफ देखी है .,
दुनिया के लिए शायद तुम ष्एक इंसान हो,
पर किसी इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.,
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने.,
हसीनों से हमने मुलाकात देखी है,
हर मुलाकात मे एक नयी बात देखी,
यूं तो लड़कियाँ हज़ारो मिली,
मगर तुम्हारी चाहत मे एक नयी बात देखी.,
टुकडे पडे थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,
लगता है कि कोई दिवाना आज बहुत रोया होगा.,
Best Shayari for Whatsapp
अब आपको हम कुछ Best Shayari for Whatsapp पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी तो आइए पढिए इन सभी शायरी के समूह को और अपना मनोरंजन करिए।
याद होकर भी हम ना याद हो गये,
दौर बरबादियों के यूं ही गुज़र गये,
चमकी थी फल्क में मै बिजली की तरह,
घटाये बरसी और मै यू ही बिखर गयी.,
हर दर से ठोकर खाने की बाद,
तेरी याद आयी तुझे खोने के बाद,
ना तू मेरा रहाए और ना मै तेरी,
एहसास.ए.मुहब्बत दुआ जुदा होने के बाद.,
दस्तूर उल्फत के निभाये ना गये,
उनसे वादे प्यार के निभाये ना गये.,
मुद्दत हो गयी कोइ शख्स तो अब ऐसा मिले,
बाहर से जो दिखता हो अन्दर भी वैसा ही मिले.,
किस प्यार का वास्ता देते हो,
अब क्या रखा है झूठे वादों में,
ख़ाक कर दिया तुमने आशियाँ,
अब क्या रखा है झूठे दिलासों में.,
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है.,
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है.,
हसीनों से हमने मुलाकात देखी है,
हर मुलाकात मे एक नयी बात देखी.,
यूं तो लड़कियाँ हज़ारो मिली,
मगर तुम्हारी चाहत मे एक नयी बात देखी.,
दस्तूर उल्फत के निभाये ना गये,
उनसे वादे प्यार के निभाये ना गये,
हम पलके बिछाये रहे, उनकी राहो मै,
उनसे फासले बीच के मिटाये ना गये.,
किस प्यार का वास्ता देते हो,
अब क्या रखा है झूठे वादों में,
ख़ाक कर दिया तुमने आशियाँ,
अब क्या रखा है झूठे दिलासों में.,
मत इतना बेचैन रहो,
चार दिन की बस दूरी है,
सुहाग रात मनाने से पहले,
थोड़ा इंतज़ार बहुत जरूरी है.,
प्यार की ईमारत को खण्डहर बनते देख लिया,
ताज महल को भी टूट कर बिखरते देख लिया,
बाद मरने के भी ना-खुदा हुआ जमाना,
हमने सौ बार मरकर भी देख लिया.,
पत्थर पे आग बरसती है,
खुदा जाने कब बरसात होगी,
उसके खत तो रोज मिलते है,
खुदा जाने कब मुलाकात होगी.,
तुम्हे कसम हैं मेरी जान,
मेरे पहलुओं से यू ना सरको,
सरको तो ऐसे सरको ,
कलम कर दो मेरे सर को.,
तुम्हे कसम हैं मेरी जान,
मेरे पहलुओं से यू ना सरको,
सरको तो ऐसे सरको ,
कलम कर दो मेरे सर को.,
अपनों से खाये जख्म तो,
आदत सी हो गयी जख़्म खाने की,
इतनी ठोकर लगी हैं हमें अब तो,
आदत सी हो गयी चोट खाकर मुस्कुराने की.,
इश्क़ का ये असर हैं खुदा,
हम दायरा तहजीब का भूल गये,
जब से वो आये मेहमा बनकर,
हम मुस्कुराने भूल गये.,
डूब चुके कितने अफ़साने,
इन आँखों को पाने मै,
जिक्र तलक न आया मेरा,
जमाने की किसी कहानी मै.,
हमे बर्बाद करके हसने वाले,
जश्न कामयाबी का मनाते हैं,
जीते जी ताज उठाया सागर,
हम मर कर भी ताज उठाते हैं.,
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक.,
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं.,
हर बार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना.,
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.,
Conclusion
यही सभी Whatsapp Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।