Winter Shayari – दोस्तों हर ठंड के सीजन मे आप अपने आप को सभी कामों से मुक्त करके हमेशा यही सोचते की काश इस ठंड के मौसम मे हमे एक गरम चाय और गरमा – गरम पकोड़े मिले तो हम इस ठंड का मजा बड़े ही स्वादिष्ठ तरीके से ले सकते है।

लेकिन इस ठंड के आप अकेले हक दार नहीं होते बकली इस ठंड मे यह भी सोचते की कस आज हम अपने सभी पुराने दोस्तों को अपने घर बुलाए फिर वही पर गरम गरम चाय के साथ अपनी पुरानी दोस्ती के किस्से को दोहरा कर वही कॉलेज वाला मजा वापस लाया जाए।

तो आज हम आपको कुछ Winter Shayari आपके लिए लेकर आए जिसे आप अपने दोस्तों को भेज कर इस ठंड मौषम की खुशखबरी और अपने घर बुलाने का संदेश भेज सकते हो तो आइए पढे पहले इन सभी Hindi Winter Shayari को फिर इन सभी शायरी मे देखे की किस दोस्त के लिए कौन सी शायरी अच्छी होगी फिर उस शायरी को अपने दोस्तों मे शेयर करे।

 

Winter Shayari in Hindi

अब आइए आपको यह Winter Shayari in Hindi हम पढ़ाने जा रहे जिसे आप ध्यान से पढे ताकि आप इसमे से यह खोज सके की कौन सी Winter Shayari आपके दोस्त को ज्यादा पसंद आएगी।

 

सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है,

रात मे रजाई का मजा अलग सा है,

धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को,

आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है.,

 

ठण्ड से हाल बेहाल है,

क्यूंकि सर्दी बेमिसाल है,

ठण्ड से कुकुड जाता शरीर है,

बनी रहते माथे की लकीर है.,

 

हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,

मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया.,

 

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,

गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,

विडियो कॉल मत कर पगली,

रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.,

 

ठंड में एक अलग सी लत लग जाती है,

धूप की गर्मी, आग की तपन बहुत भाती है.,

 

 

हमें इसी ठंड का इन्तजार है,

बीमारी तो एक बहाना है कभी,

हमसफर बनके देखो तो जानो,

ये सफर कैसा सुहाना है.,

 

लिपट जाओ मेरे सीने से की,

आगाज़-ए-सर्दी है ये ठंडी हवा,

कही तुम्हे बीमार न कर दे.,

 

प्रेम रतन धन पायो, सर्दी का मौसम,

आयो, स्वेटर पेहेन कर घर के बहार,

जायो, रज़ाई के बहार न आयो, भूल न,

जाना जो बी मई समझायो वर्ण सर्दी,

लग जाएगी भाइयो.,

 

मेरी GF आज भी ठण्ड में ठिठुर रही है,

मैंने बस एक बार  इतना कह दिया था,

 स्वेटर के बिना हीरोइन लग रही हो.,

 

बदलता वक़्त और हालत का साथ,

बदल जाना चाहिए, क्यों की सर्दी,

में गर्मी के कपडे पहने नहीं जाते.,

 

hindi winter shayari

 

तुम्हे बाँहों में भर के सीने से,

लगाना ठंड बहुत है तुमको ये,

बताना अच्छा लगता है हमे,

यूँ सर्दी में प्यार जाताना.,

 

इस सर्दी के मौसम में हम,

दोनों एक साथ हो इससे,

अच्छी और क्या बात हो.,

 

अर्ज किया है सारी सारी,

रात गुजर जाती है बस इसी,

कस्मकस में की ये साली रजाई,

में हवा किधर से घुस रही है.,

 

कप कप करके ठंडी बजती,

ओस की बुँदे घास पर सजती,

कोहरा सजता हैं बड़ा दमदार,

पहाड़ों पर सजता सदाबहार.,

 

Prem Shayari

 

शीतल शीतल वायु चली आकाश हुआ सुहाना,

अनपढ़ भी व्हाट्सप्प पढ़ने लगे शिक्षित हुआ जमाना.,

 

पुरे ऑफिस में हाय तोबा मचाई है,

लगता है आज बिना नहाये ही आयी है.,

 

हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया.,

 

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.,

 

 सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,

ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए.,

 

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे.,

 

winter shayari in hindi

 

न मैं दिल में आता हूँ नासमझ में आता हूँ,
इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ.,

 

बदन ठंडा सा पड़ रहा है सांस थम सी गयी है,

इस सर्दी के मौसम में शायरी जम सी गयी है.,

 

जब छोड़ कर गयी वो तब सर्दी की रातें थी,

मुझे आज भी रज़ाई में उसकी कमी खलती है.,

 

वो दिन आ गए जब लोग ठंड से कंपकपाने लगते है,

इन सर्दियों में अक्सर दो दिल ज़्यादा करीब आने लगते हैं.,

 

क्या कहा छोड़ कर जाना चाहती हो,

जाओ तुम बिन भी हम जी लेंगे,

इन सर्दियों में तू ना रही मेरे साथ तो,

हम बोतल खोलेंगे और पी लेंगे.,

 

Shayari on Winter

दोस्तों अगर आप अपने किसी दोस्त को इस सर्द मौसम मे कुछ अच्छी सी Shayari on Winter भेजना चाहते हो तो आप मेरी इन सभी शायरी को पढ़ो और फिर इन सभी Sardi Shayari को अपने दोस्त को भेजो.

 

दिसंबर की रातों में सर्दी बढ़ने लगती है,

अकेले सोते हुए तेरी यादें ज़हन में चलने लगती है,

समझा लेते हैं दिल को बहुत बार लेकिन,

इस ठंड में तुझे पाने की इच्छा जगने लगती है.,

 

मैं तुझे हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूँ,

बहुत मिल लिया छुप छुप कर,

अब अपनी दुल्हन बनाना चाहता हूँ,

मैं इस सर्दियों में शादी कर तुझे घर लाना चाहता हूँ.,

 

जो भी मांगना चाहो मांग लो हमसे,

सब तुम पर कुर्बान कर जाएंगे,

बस एक मांगना ना हमसे रजाई,

इस सर्दी के मौसम में यह ना कर पाएंगे.,

 

ठंडे मौसम में हमने मिलकर आग लगाई थी,

जब तू मुझसे मिलने मेरे पास आई थी,

ठंड में भी गर्मी का एहसास होने लगा था,

जब तू कस कर आपने सीने से लगाई थी.,

 

ठंड से तड़पते जिस्म को तूने सहारा दिया था,

जब सीने से लिपट तुमने प्यार का इज़हार किया था,

सीने से लिपट तुमने आग लगा डाली थी,

मर चुके इस जिस्म में चिंगारी जला डाली थी.,

 

shayari on winter

 

 जीवन में एक बात याद रखना कि,

आँसू पोछने वाले हजारो मिलेंगे पर,

नाक पोछने कोई नहीं आता,

ठंड आ गई हैं अपना ध्यान रखना.,

 

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.,

 

सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं,
तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं,
धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को,
उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा है.,

 

क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए.,

 

तुम्हारी सर्दी भरी आहें और मेरे गुनगुने मिजाज़,

क़यामत की रात होगी वो जब आप होंगे हमारे साथ.,

 

Positive Shayari 

 

सर्दी की बरफ पड़ रही है और पास में नहीं है रजाई,

क्यों ना एक दुसरे को ओढ़ के अभी दूर कर ले तन्हाई.,

 

ना जाने कितने दिनों के बाद ये ख़ुशी मिली हमको,

तेरे हाथो की कॉफ़ी जब सर्दी में मिली हमको.,

 

मौसम का जादू छा गया है,

सिमट के चिपकने का समय आ गया है,

ले लो कम्बल के साथ मुझको भी अन्दर,

आपको गर्मी देने का मौसम आ गया है.,

 

इस साल सर्दी जब अपने चरम पर आएगी,

क्या उस पल मेरी ख्वाहिश पूरी हो जायेगी.,

 

ना चाहने की आदत मेरी चाहत में कब बदल गई,

अच्छी खासी थी मैं लड़की प्यार का दरिया कब बन गई.,

 

 

कड़कती हुई ठण्ड में तुम मुझसे चिपक जाना,

खुद को मुझ में और मुझको खुद में समाना.,

 

पूछते हैं लोग की उसको प्यार नहीं तुमसे,

तो फिर दिल क्यों दे दिया उसको,

कैसे बताये हम सबको की उसमे बात ही कुछ ऐसी थी,

दिल दिया नहीं होता तो जान चली गई होती हमारी.,

 

मुझको एक रात में एक पल ऐसा चाहिए,

सर्दी की हो बारिश और संग तेरा चाहिए.,

 

तुम महसूस ही ना करो ये अलग बात है,

सर्दी में हवा बनकर तेरे पास से ही गुज़रते हैं हम.,

 

ठंड में जब महबूब की याद आती है,
बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है.,

 

सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं,
तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं,
धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को,
उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा हैं.,

 

Winter Season Quotes

आइए आपको हम  अब कुछ अच्छी और स्पेशल Winter Season Quotes पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है तो सुरू करते पढ़ना इन सभी Cold Winter Quotes बिना समय का नुकसान किए।

 

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.,

 

क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए.,

 

ख़ामोशियों का सर्द अँधेरा है इस कदर,
यूँ अजनबी से यार न जाने किधर चले.,

 

फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार,
सर्दी का मौसम आने को तैयार,
रजाई,स्वेटर रखो तैयार,
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार.,

 

 

गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से कह रही है,
हाथ छोड़ दो मेरा मेरी नाक बह रही है.,

 

हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया.,

 

वक़्त वक़्त की मोहब्बत है वक़्त वक़्त की रुसवाइयां,
कभी ए.सी. सगे हो जाते हैं और कभी रजाइयाँ.,

 

ना मैं दिल में आता हूँ ना समझ में आता हूँ,
इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ.,

 

मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ.,

 

winter season shayari

 

हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया.,

 

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.,

 

क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए.,

 

बैठ कर टॉयलेट में नबाब की जैसे,
ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे,
कि बेटा, कर तो ली हैं तूने,
अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे.,

 

उसको चाहा पर इजहार करना नही आया,
कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया,
उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई,
और हमे इंकार करना नही आया.,

 

जब भी विंटर सीजन आती हैं,
कसम से तेरी याद बहुत आती हैं,
दिल सोचता है मेरा बार-बार,
मेरा इनर कब लौटाओगे यार.,

 

सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए.,

 

छूती है जब सर्द हवाएं मेरे तन को,
तो ना जाने क्यूँ एहसास तुम्हारा होता है.,

 

ठंड में जब महबूब की याद आती है,
बड़े मुश्किल से ये रातें काटी जाती है.,

 

Conclusion

यही सभी Winter Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *