दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Yaad Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी क्योंकि इन सभी Yaad Shayari को आप उन सभी लोगों को भेज सकते हो जो आपको हर वक्त याद करते है। जो आपको हमेशा अपने पास देखना चाहते है
जो यह सोचते की आप उनको जान बुझ कर इग्नोर कर रहे हो तो आप उनको बड़े ही प्यार के साथ यह Yaad Shayari भेज कर यह अहसास दिल सकते हो की आप उनको भूले नहीं बल्कि आप तो उनकी यादों मे हो।
तो आइए पढिए हमारे साथ इन सभी Yaad Shayari को जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप बस इन सभी Yaad Shayari Hindi को बस अपने सभी दोस्तों व अपने लव के साथ शेयर करिए ताकि उनको यह महसूस हो सके की आप आज भी उनके यादों मे हो और हमेशा रहोगे।
Yaad Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Yaad Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकि आपको बहुत पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Yaad Shayari को अपने दोस्तों को शेयर करके उनको अहसास दिल सकते की आप उनके जीवन मे कितने महत्व रखते है।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है.,
यादों की कीमत वह क्या जाने,
जो किसी को यूं ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब उनसे पूछो,
जो यादों के सहारे जिया करते हैं.,
ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं,
अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,
आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं.,
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा.,
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें.,
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर.,
छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं.,
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया.,
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.,
तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी है.,
अच्छा नहीं लगता बार-बार किसी को अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी जो लोग खुद याद कर लेंगे.,
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके.,
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं.,
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है,
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं,
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है.,
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है.,
मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए.,
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं.,
फिर तेरी याद, फिर तेरी तलब, फिर तेरी बातें,
ऐसे लगता है ऐ दिल मेरे तुझे सकून नहीं आता.,
लबों पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.,
ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती वरना,
हम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा रखोगे.,
कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है,
कोई है मुन्तजिर कितना ये लहजे बोल देते हैं.,
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे.,
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी.,
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते.,
उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना,
तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल जायेगा,
उसे जब याद आएगा गुजरे मौसम का हर लम्हा,
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा.,
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है.,
प्यार ही तो करती है, इन्तजार थोड़ी करती है,
जो हर पल उनकी यादों में मैं खुद को भूल जाऊ.,
कहाँ रखु मैं तुम्हारी यादो के चिरागो को,
की वो रौशन भी रहे और हाथ भी न जले.,
याद करेंगे तो सुबह भी रात हो जाएगी,
आईने में देखिये हमसे बात हो जायेगी,
गिला न करिये हमसे मिलने का,
पलके बंद कीजिये हमसे मुलाकात हो जाएगी.,
कुछ हसीन लम्हो की खुसबू है तुम्हारी यादे,
सुकून ये है की कभी खत्म नहीं होती.,
Missing Shayri in Hindi
दोस्तों आज हम आपको इन सभी याद शायरी के साथ – साथ कुछ Missing Shayari in Hindi को भी पढ़ाने जा रहे जोकि आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी आप बस इन सभी Missing Shayari Hindi को जरूर पढिए।
जमाने भर की यादे मुझसे मिलने आती है,
शाम होते ही मेरे घर में महफ़िल सज जाती है.,
याद सताए हमारी तो, उन तस्वीरों को निहार लेना,
यु ही किसी तस्वीर में हम मुस्कुराते हुए मिल जायँगे.,
मोहब्बत-ए-दास्ताँ जब वक्त दोहराएगा,
हमे भी एक शख्स बहुत याद आएगा,
जब उसके साथ बिताये पल याद आएंगे,
आँखे नम हो जाएगी दिल आँसू बहायेगा.,
कुछ धड़कता तो हैं मेरे सीने में रह रह कर,
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या दिल मेरा.,
तेरे मोहब्बत-ए-बेरुखी का अंजाम यही होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते.,
नहीं रहा मेरे दिल में उनके सिवा और कुछ,
उनको अगर भुला दू, तो क्या याद रखूं.,
लबों पर अल्फाज भी अब तेरी तलब लेकर आते है,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.,
याद करते हैं उन्हें आज भी हम पहले की तरह,
कौन कहता हैं, दूरियाँ मोहब्बत की याद मिटा देती हैं.,
आपकी दिलो से है रिस्ता हमारा,
आपकी मुस्कुराहटो से है नाता हमारा,
भूल कर भी भूल न जाना हमें,
आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा.,
चाँद के बगैर अँधेरी रात रह जाती हैं,
साथ एक सुहानी मुलाकात रह जाती हैं,
ये सच है ज़िन्दगी कभी ठहरती नहीं,
वक्त निकल जाता है मगर याद रह जाती हैं.,
हिचकियाँ दिलाकर हमारी उल्फत क्यों बड़ा रहे हो,
इतना बता दो याद कर रहे हो या याद आ रहे हो.,
हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है.,
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर.,
याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से.,
तेरी मोहब्बत अब बस कहानी ही रह गयी,
शहर मेरे छुट गया और तेरी यादे पुरानी रह गयी.,
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती,
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते.,
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है.,
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये.,
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया.,
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं,
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं.,
Miss Shayrai for Girlfriend
दोस्तों अब आपको अगर अपनी गर्लफ्रेंड को यह Yaad Shayari भेजना हो तो अप इन सबही Miss Shayari for Girlfriend भेज सकते जोकि उनको बहुत पसंद आएगी तो आइए सेंद करिए लेकिन पढ़ने के बाद।
ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये,
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखिये.,
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद,
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए.,
तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी हैं,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं.,
तन्हाई की सरहदे और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हे याद करके.,
मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मै खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ.,
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो से पूछ इश्क किसे कहते हैं.,
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती,
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते.,
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है.,
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर,
बाते रह जाती है कहानी बन कर,
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर.,
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे.,
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.,
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा.,
अपनी यादों की खुसबू भी हमसे छीन लेंगे क्या,
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो.,
इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में,
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना.,
आखिर थक हार के, लौट आया मै बाज़ार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नही.,
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है,
की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है.,
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है.,
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो.,
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा.,
इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में,
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना.,
तुम्हारी याद ऐसे महफूज है मेरे दिल में,
जैसे किसी गरीब ने रकम रख्खी हो तिजोरी में.,
कतरा कतरा आग बनके जला रही है तेरी यादे,
बरस के इश्क तू भी दिल की लगी बुझा.,
अब हिचकिय आती है तो पानी पे लेते है,
ये वहम छोड़ दिया की कोई याद करता है.,
मुझे याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
देखिये आईने को हमसे बात हो जायेगी,
कभी शिकवा न करियेगा हमसे मिलने का,
बस आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी.,
मेरे दिल में अब उसके सिवा कुछ भी नहीं,
अब उसे भी भुला दिया तो खाली हो जाऊंगा.,
जहाँ हूँ मैं अभी तेरी ही यादों में हूँ,
मेरे बिन जो गुजर रही है उन रातों में हूँ,
इस कदर मुड़-मुड़ के न देखो हमें,
मैं नशा बन के अभी भी तेरी आँखों में हूँ.,
जाने का मेरे तुम कोई ग़म न करना,
खूबसूरत आँखों को अपनी कभी नम न करना,
मेरे दिल में ही जल गये मेरे सारे अरमान,
बस मेरी यादों को अपने दिल से कभी कम न करना.,
मुझे छोड़कर दूर जाओगे कैसे,
इस दिल से हमको भुलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
अब भला साँसों को तुम रोक पाओगे कैसे.,
बैठे रहते थे हम अपनी मस्ती में हमेशा,
तुम्हारी यादों ने आकर अच्छा नहीं किया.,
Conclusion
यही सभी Yaad Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।