Yaari Shayari – दोस्ती एक ऐसा शब्द जिसमे आप बिना किसी सौदा अपने साथी पर भरोसा कर लेते है क्योंकि दोस्ती एक ऐसा शब्द होता जिसके लिए आपको भरोसा की जरूरत ही नहीं होती है।

क्योंकि यह सभी दोस्त केवल हमारे चाहिते ही नहीं बल्कि हमारे भी जैसे होते जो बिना किसी सौदा के हमारे लिए हमेशा हर मुसीबत व खुसी के पल मे खड़े रहते है। इस लिए आज हम आपको कुछ Yaari Shayari आपको पढ़ने जा रहे जो केवल सुनने मे आपको मजा नहीं देगी बल्कि आपको यह विश्वास भी दिल देगी की दोस्ती शब्द ही केवल काफी होगा किसी दूसरे को उसकी औकात याद दिलाने के लिए।

इस लिए आइए साथ मे पढ़ा जाए ये सब Yaari Dosti Shayari जो केवल सुनने मे ही नहीं बल्कि आपको पढ़ने मे भी मजा देगी। तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी शायरी को एक के बाद एक बिना रुके।

 

Yaari Shayari in Hindi

इन यारी शायरी मे आपको वह सभी Yaari Shayari in Hindi मिल जाएगी जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो बड़ी ही आसानी के साथ तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Jaat Ki Yaari Shayari को।

 

 

धर्म धन से ऊपर आकर,

याराने की बेशुमारी है,

दिलों में जो आ बसे कुछ,

ऐसी अपनी यारी है,

कुछ ऐसी अपनी यारी है.,

 

मैं एक दरिया में बहती कश्ती हूँ,

तू ही तो हैं मेरा किनारा,

तेरे होने से ही तो मेरा होना हैं,

तू ज़िंदगी हैं मेरी तुझे कभीं नहीं खोना है.,

 

जब भी तेरा जिक्र करता हूँ लोगों से,

मेरा चेहरा खिल उठता हैं,

एक अलग सी खुशी होती हैं मेरे दिल में,

जब भी तू मेरे साथ होता हैं.,

 

हाँ ज्यादा कहता नहीं मैं पर सुन,

तु सिर्फ मेरा दोस्त नहीं मेरी जान हैं,

हाँ थोड़ा नमूना है तु थोड़ा शैतान हैं,

तु सिर्फ एक शख्स नहीं मेरा पूरा जहां हैं.,

 

है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,
है दोस्ती वो खुशबू जो साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही स्वर्ग बन जाती है.,

 

yaari shayari

 

किस्मत ने ना जाने कैसे तुमसे मिला दिया है हमें,
अनजान था जो चेहरा पहले, उसका दोस्त बना दिया है हमें.,

 

मांगी थी एक मन्नत हमनें उस रब्ब से,
कि देना हमें एक ऐसा दोस्त जो प्यारा हो सबसे,
तब मिलाकर तुमसे रब्ब ने हमें कहा,
आज से है ये दोस्त तुम्हारा ख़ास सबसे.,

 

यारी वो नहीं होती जिसमे जान दे देते हैं,
यारी वो नहीं होती जिसमे मुस्कान दे देते हैं,
दोस्ती तो वो होती है यारों जिसमें,
पानी में गिरे हुए आँसुओं को भी पहचान लेते हैं.,

 

ज़िन्दगी बीत जाए लेकिन ये दोस्ती कम ना हो,
दिल में हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
मौत तक चलता रहे यह दोस्ती का सफर,
है दुआ ये खुदा से कि ये रिश्ता कभी खत्म ना हो.,

 

अपनी दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस क़दर करें हम,
अगर तुम भूल भी जाओ तो भी हर पल याद करें हम,
ख़ुदा ने सिखाया है बस इतना ही,
कि खुद से पहले तुम्हारे लिए दुआ करें हम.,

 

Dosti Shayari

 

आपकी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफ़ान मचा देंगे,
दिलों के सारे अरमान सजा देंगे,
अगर जो दो दोस्ती में ज़िन्दगी भर साथ हमारा,
तो दोस्ती की कसम मौत को भी पीछे भगा देंगे.,

 

जब दोस्त भी हों शामिल दुश्मन की चाल में,

तो शेर भी फंस जाते हैं मकड़ी के जाल में.,

 

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.,

 

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले.,

 

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीं पर नहीं होते.,

 

shayari in punjabi on yaari

 

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना;
मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना.,

 

जब से तुम ज़िन्दगी मैं आये हो दोस्त,
हम ये दुनिया ही भूल गए,
तुम याद करो या नही हमे,
मगर हम तो तुम्हे भुलाना ही भूल गए.,

 

जिगरी यार वो एहसास होता है,
हर वक़्त दिल के पास होता है,
हर मुश्किल मैं साथ दे वही,
सच्चा दोस्त होता है,
वरना अपना साया भी कहा साथ देता है.,

 

यार मेरा तू भाई भी मेरा तू,
हसीनाएं चाहे जितनी मिल जाएं,
पर सबसे प्यारा है लाखो में मुझे तू.,

 

कुछ उलझे सवालो से ज़िन्दगी में डर लगता है,
दिल में छुपी कुछ  तन्हाइयो से डर लगता है,
मुश्किल है एक सच्चा यार मिल पाना,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है.,

 

Ae Dil Hai Mushkil Shayari

 

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता.,

 

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं #किस्से और कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर.,

 

आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है.,

 

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.,

 

गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे.,

 

yaari dosti shayari

 

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है.,

 

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ.,

 

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है.,

 

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.,

 

शब्दों से ज्याद जो आपके ख़ामोशी को महसूस करे वो, वो होती है सच्ची यारी.,

 

मुझे अच्छे लगते है वो लोग,
जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से,
देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे.,

 

अपना प्यारा सा एक एहसास दे दो,
दिल में छोटी सी ही सही पर जगह ख़ास दे दो,
हमे प्यार है तुमसे ज़िन्दगी से ज्यादा,
बना के हमे अपना ज़िन्दगी को एक ख़ुशी का साथ दे दो.,

 

तुम को जान से प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून आंख का तारा बना दिया,
अब तुम साथ दो या न दो ये तुम्हारी मर्ज़ी,
हमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना लिया.,

 

सुनो गुलसन तो तुम हो मेरे,
दुनिया का मै क्या करू,
नैनो में बस गए हो तुम,
नजारों का मै क्या करू.,

 

प्यार मे जुदाई भी होती है,
प्यार मे बेवफाई भी होतीं है,
थाम के देख मेरा हाथ पता,
चलेगा प्यार मे सच्चाई भी होती है.,

 

 

संघर्ष की राह पर मंजिल मिले या ना मिले पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं.,

 

ज्यादा कुछ नहीं पर तेरे जैसा एक यार चाहिए.,

 

मेरे दोस्त को जब भी सीने से लगाता हूँ, खुदा कसम सारे जहाँ का सुख पाता हूँ.,

 

तुम क्या जानोगे कितनी गहरी दोस्ती हमारी है, वो गालियां दे कर भी कहते हैं, तू जान हमारी है.,

 

चाँद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है.,

 

सवाल पानी का नही प्यास का है,
सवाल मौत का नही साँसो का है,
दोस्त तो बहुत है दुनिया में,
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है.,

 

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है.,

 

किसने इस दोस्ती को बनाया,

कहा से ये दोस्ती शब्द आया,

दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,

क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त,

तो हमारे हिस्से में आया.,

 

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,

वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा.,

 

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,

आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,

खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,

कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.,

 

 

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,

मेरी रुह तो दोस्ती मेरी जान है,

इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,

पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.,

 

फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं,

फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज.गाड़ी धीरे चलाना,

बैस्ट फ्रैंड कहता हैं भगा साले,

आगे स्कॉरपिओ में माल है.,

 

#दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,

आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,

#खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,

कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.,

 

दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं ये तो वो एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं.,

 

वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है.,

 

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.,

 

Conclusion

यही सभी Yaari Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *