दोस्तों आज हम आपको यह स्पेशल Zindagi Shayari पढ़ाने जा रहे जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Zindagi Shayari को उन सभी लोगों को भेज सकते जो आपको अपने से ज्यादा प्यारे है, जिनको आप कभी खोना नहीं चाहते और उनको आप बस अपने पास रखना चाहते हो।
हमारे जीवन मे हमारे साथ बहुत लोग जुडते लेकिन जीवन मे वही कुछ खास लोग हमे अच्छे लगते जो हमारी हर जरूरत के समय हमारे साथ खड़े रहते इस लिए आप इन Zindagi Shayari की मदद से उनको यह अहसास दिलाइए की आप उनके लिए कितने कीमती हो जिस वजह से वह आपको कभी खोना नहीं चाहते है।
इन सभी ज़िंदगी शायरी को आप उन सभी को भेज सकते हो जो लोग आपके जीवन मे बहुत ज्यादा महत्व रखते है अधिकार लोगों को उनके दोस्त अपने जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण होते क्योंकि दोस्ती का रिश्ता सबसे अटूट होता तो आप इन सभी Zindagi Shayari की मदद से उन सभी दोस्तों को अहसास डिलियाए की एप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है।
Zindagi Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Zindagi Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा आप इन सभी Zindagi Shayari को अपने खास दोस्तों व बाकी लोगों को भेज कर उनको अहसास दिल सकते की वो आपके लिए कितने जरूरी है।
बदल जाती है जिंदगी की हकीक़त,
जब तुम मुश्कुरा के कहते हो बहुत प्यारे हो तुम.,
उसके होने से मेरी साँसे थी दुगनी,
वो बिछडा तो मेरी उम्र घटा दी उसने.,
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
तब तक हर घडी आपका इंतज़ार करती है.,
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती.,
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है.,
मोहब्बत को जी निभाते है उनको मेरे सलाम,
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम,
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो,
वरना खुदा लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो.,
लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है,
वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते.,
मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है,
के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती,
जब तक वो खुद हार ना मान ले.,
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
रब पर भरोसा और ज़िन्दगी पर ऐतबार रखो.,
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो.,
फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,
हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,
ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,
हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी.,
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो.,
रूठी सी ज़िन्दगी को मनाना तो आता है,
रूठे हुए लोगों को हँसाना तो आता है,
क्या हुआ जो न बस सके किसी के दिल में,
लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है.,
सफ़र ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं.,
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश न की,
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाइश न की.,
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.,
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा है,
मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा है.,
हमको इस ज़िन्दगी के हासिल जवाब थे,
कहीं नींद थी अधूरी कहीं टूटे ख़्वाब थे.,
ज़िन्दगी रास्ता है कांटों का हो के जिसपे हमें गुज़रना है,
मोम के जिस्म धूप की चादर ऐसा मंजर भी हमने देखा हैं.,
अगले मोड़ पर सुकून होगा,
आ ज़िन्दगी थोड़ा और चले,
ज़िंदगी दर्द की तस्वीर न बनने पाए,
बोलते रहिए ज़रा हँसते हँसाते रहिए.,
देखना कभी हो सके तो मोहब्बत को रास आ जाना,
जो ज़िन्दगी जीनी हो तुमको तो मेरे पास आ जाना.,
उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर,
मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी,
अब नईं मंज़िलों का पता बता,
जो गुजर गया सो गुजर गया.,
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से.,
एक और ज़िन्दगी मान लो खुदा से,
ये वाली तो दफ्तर में ही कट जानी है,
न खुसी खरीद पता हूँ न गम बेच पता हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ में हर रोज़ कमाने जाता हूँ.,
मैंने ज़िन्दगी से पोछा सबको इतना दर्द क्यू देती देती है,
ज़िन्दगी ने हस कर जवाब दिया में तो सबको,
खुसी ही देती हूँ पर एक की खुसी दुसरे का दर्द बन जाती है.,
ज़िन्दगी का सफ़र तोह एक हसीं सफ़र है,
हर किस्सी को किस्सी न किस्सी की तलाश है,
किस्सी के पास मंजिल है तोह राह नहीं,
और किस्सी के पास रह है तो मंजिल नहीं.,
रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी,
जो मेरी खुसी की फरयाद करते है,
ए खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे,
जू मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है.,
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलें हस कर बिता ले,
जाने कल ज़िन्दगी का किया फैला होगा.,
तुम बिन ज़िन्दगी सोनी सी लगती है,
हर पल अधूरी सी लगती है,
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जुड़ दो,
वरना ज़िन्दगी कुछ पल की महेमान लगती है.,
Shayari on Zindagi
दोस्तों अब आइए आपको हम यह Shayari on Zindagi पढ़ाने जा आढ़े जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और अगर आप इनको अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो उनको यह जिंदगी हिन्दी शायरी और भी ज्यादा पसंद आएगी।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते.,
ज़रा सभाल कर रहेना इंसानो से दोस्तों,
जिन के दिल में भी दिमाग होता है.,
तेरे शब्दो मे दर्द भले ही हो,
पर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए ,
पर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही.,
रो कर से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
समय सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.,
मोहोब्बत तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है.,
परेशानी दिल के इरादे आजमाती है,
सपने के परदे निगाहों से हटाती हैं,
आशा मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरें ही तो ना सिखाती हैं.,
हर रात कह जाती है, एक कहानी,
हर सुबह ले आती है, एक नई कहानी,
राह तो बदलते है, हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है, वही पुरानी.,
मोहोब्बत के गुल, थोडे इंतजार में नहीं खिलते,
मंजिल पर खडे लोग, मझधार में नहीं मिलते,
रूह तक में बस जाए खुशबू जिनकी,
अब वो गुलाब बाजार में नहीं मिलते.,
लोग पूछते हैं, सवालात आपके बारे में,
आप भी होते पास तो अच्छा होता,
ये जमाने को कभी न होगा गवारा,
न जाहिर होते तालूकात तो अच्छा होता.,
खुल के मुस्कुराओ क्या ग़म हैं,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं.,
ज़िंदगी भर मैं जिसे देख कर इतराता रहा,
मेरा सब रूप वो मिट्टी का धरोहर निकला.,
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से.,
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था,
हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते.,
जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं.,
मुस्कुरा कर चलना हमने वक्त से सीखा है,
ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है.,
जिस रास्ते पे चला हमने शायद वह खास नहीं,
लेकिन रिश्ते वह सारे हमने संभाल के रखे हैं.,
जी ले अगर जो तमन्ना साथ लाया है,
जिंदगानी ये ठहरेगी नहीं जो कट जाए.,
कहानियां हजारों है और किशशे सभी,
लाज़िम यही है के हम गुनगुनाते चले,
आएंगी परेशानियां जिंदगी में बहुत सारी,
लाज़िम यही है कि हम मुस्कुराते चलें.,
ज़िन्दगी की किताब में इतनी गलतियाँ ना करो,
के पैन्सील से पहले रबड़ खत्म हो जाये,
और तौबा करने से पहले ज़िन्दगी खत्म हो जाये.,
कैनात की सब से महंगी चीज़ अहेसास है,
जो दुनिया का हर इंसान के पास नहीं होती.,
Zindagi Sad Shayari
अब आइए आपको कुछ Zindagi Sad Shayari भी हम पढ़ाने जा रहे जोकि आपको और भी पसंद आएगा क्योंकि इन सभी Zindagi Shayari के Sad Version से आप किसी को भी अहसास दिल सकते की उनके दूर जाने से आप कैसे टूट चुके है।
मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है,
के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती,
जब तक वो खुद हार ना मान ले.,
सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है,
हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता.,
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब,
ठोकर देकर संभालना सिखाया.,
ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला.,
ज़िन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे.,
ज़िन्दगी में उलझने कम नहीं हो रही,
है, तो समझ लीजिये,
आप किसी बड़े मुकाम को हासिल,
करने वाले है.,
इस मतलबी दुनिया से अब मैं रूठ चुका हूँ,
मेरी ख़ामोशी का मतलब है की मैं टूट चुका हूँ.,
ज़माने ने तो होशियार बनाया है मुझे,
कभी हम भी अच्छे हुआ करते थे.,
एक बार कोशिश तो कर गाँठ खोने की,
यूँ हर बार कैंची चलना ज़रूरी तो नहीं.,
उलझ गयी जिंदगी हर सवाल को सुलझाने में,
फिर न जिंदगी सुलझी न ही जिंदगी के सवाल.,
थक चुके है हम अकेले चलते चलते,
ये जिंदगी का सफ़र खत्म होता ही नहीं हैं.,
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है.,
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से.,
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की,
हवा चली और सब मुकर गये अब तो.,
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता.,
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता.,
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है.,
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं.,
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है.,
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे.,
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी.,
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं.,
जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके.,
फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं.,
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ.,
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए.,
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है.,
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले.,
Conclusion
यही सभी Zindagi Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।